बड़ी खबर

भारत के पांच बाजारों को अमेरिकी संस्था ने बताया बदनाम बाजार, दिल्ली का यह मार्केट भी शामिल

वॉशिंगटन। अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि संस्था (USTR) द्वारा पालिका बाजार को ‘बदनाम बाजारों की सूची’(Notorious market list) में स्थान दिए जाने पर पालिका बाजार संघ ने शुक्रवार को आपत्ति की और मांग उठाई कि “फर्जी आरोप” वापस लिए जाएं। भारत की लोकप्रिय ई-वाणिज्य वेबसाइट (E-commerce website), नई दिल्ली के पालिका बाजार और चार अन्य बाजारों (Palika Bazar and four other markets) को यूएसटीआर द्वारा दुनिया के बदनाम बाजारों की वार्षिक सूची में शामिल किया गया है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) की ओर से जारी दुनिया के कुख्यात बाजारों (notorious markets) की ताजा वार्षिक लिस्ट में इन बाजारों को शामिल किया गया है।


यूएसटीआर द्वारा बृहस्पतिवार (Thursday by USTR) को जारी ‘नोटोरियस मार्केट लिस्ट’ (एनएमएल) में दुनिया के 42 ऑनलाइन और 35 भौतिक बाजारों को शामिल किया गया है जहां नकली और कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाला सामान बेचा जाता है। सूची में शामिल भारतीय बाजारों में से मुंबई का हीरा पन्ना, कोलकाता का किड्डरपुर और दिल्ली का टैंक रोड बाजार (Delhi’s Tank Road Bazaar) भी है। पालिका बाजार एनएमएल 2021 में बरकरार है। रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली के इस बाजार को नकली सामान बेचने (sell counterfeit goods) के लिए जाना जाता है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा, ‘नकली और पायरेटेड सामानों का वैश्विक व्यापार अमेरिकी इनोवेशन और क्रिएटिविटी को कमजोर करता है और अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुंचाता है।

दिल्ली स्थित पालिका बाजार और टैंक रोड थोक और फुटकर सामानों के काफी मशहूर बाजार (very famous market) हैं। यहां खरीदारों की भारी भीड़ रहती है और अक्सर लोग सस्ती खरीदारी के लिए इन बाजारों का रुख करते हैं। पालिका बाजार संघ के अध्यक्ष दर्शन लाल कक्कड़ (Darshan Lal Kakkar) ने कहा, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि संस्था द्वारा जारी बदनाम बाजारों की सूची में पालिका बाजार का नाम आना बेहद चौंकाने वाला मुद्दा है। इस सूची के मुताबिक, पालिका बाजार में मोबाइल (mobile in the market), कॉस्मेटिक्स, घड़ी और चश्मे (Cosmetics, Watch & Glasses) जैसे नकली उत्पाद बेचे जाते हैं। हमारे विरुद्ध लगाए गए इन फर्जी आरोपों का हम खंडन करते है। पालिका बाजार एनएमएल 2021 में बरकरार है।

Share:

Next Post

योगी के नेतृत्व में यूपी में रामराज्य की कल्पना पूर्ण हो रही है : तेजस्वी सूर्या

Fri Feb 18 , 2022
दतिया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) अल्प प्रवास पर शुक्रवार को दतिया पहुंचे, जहां टोल बेरियर पर सैंकड़ो की तादात में युवा भाजपा नेताओं ने तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) का जोरदार स्वागत किया। बता दें कि इस समय उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार जोरों पर चल […]