बड़ी खबर

J&K से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर, इस दिन होगी पुनर्विचार याचिका दायर

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक पुनर्विचार याचिका दायर कर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की समीक्षा की मांग (Demand for review of the decision to remove Article 370 in Jammu and Kashmir) की गई है। बता दें कि शीर्ष अदालत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र सरकार के फैसले की वैधता को बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में एक मई को सुनवाई होगी।

बता दें कि संविधान में जम्मू कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था। अपने फैसले में शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखा था और संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को वैध माना था। इससे पहले केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ 23 याचिकाएं दायर की गईं थीं। जिन पर सुप्रीम कोर्ट में 16 दिन सुनवाई चली और सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर 2023 को सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।


केंद्र सरकार की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम विधेयक को राज्यसभा में पेश किया था। इसमें जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया। राज्यसभा में उसी दिन इसे पारित कर दिया गया। 6 अगस्त 2019 को इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया और उसी दिन वहां से भी यह पारित हो गया। 9 अगस्त 2019 को इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई, जिसके बाद जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हट गया था।

Share:

Next Post

दो कांग्रेस पार्षदों सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी भाजपा में शामिल

Mon Apr 29 , 2024
सेवादल के वर्तमान अध्यक्ष और महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष साक्षी डागा ने भी थामा भाजपा का दामन इंदौर। प्रदेश की राजनीति में दलबदल का बड़ा केंद्र आज इंदौर रहा। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने जहां सुबह ही भाजपा का दामन थाम लिया था, वहीं शाम को मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में दो कांग्रेस […]