बड़ी खबर

अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब: जातिगत जनगणना के आधार पर चुनाव की नैय्या पार लगाना ठीक नहीं

रायपुर। जातिगत जनगणना को लेकर सियासी खींचतान मची हुई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने जातिगत जनगणना को लेकर कभी विरोध नहीं किया है, भाजपा इसके खिलाफ नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना कराए जाने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि इसी के जवाब में अमित शाह ने यह बात कही।


उन्होंने कहा कि सभी से चर्चा करने के बाद जो भी उचित निर्णय होगा हम बताएंगे। जातिगत जनगणना के आधार पर चुनाव की नैय्या पार लगाना ठीक नहीं है। भाजपा ने इसका कभी विरोध नहीं किया है, बहुत सोच समझकर निर्णय लेना होता है, उचित समय पर हम बताएंगे। अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र भी जारी किया और कहा कि हम राष्ट्रीय पार्टी हैं। भाजपा वोटों की राजनीति नहीं करती है।

– विपक्ष ने बनाया मुद्दा
छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों की ओर से जातिगत जनगणना को बड़े मुद्दे के रूप में पेश किया जा रहा है। इसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को भी जातिगत जनगणना को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करना पड़ रही है।

Share:

Next Post

ICC ODI World Cup में बुमराह-जडेजा का अनोखा रिकॉर्ड, कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका ऐसा

Fri Nov 3 , 2023
नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने अभी तक 7 मैच खेलते हुए टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की है। वह फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 में इकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मैच नहीं हारा […]