मनोरंजन

द कपिल शर्मा शो में Amisha Patel ने ‘गदर 2’ में अपना पुराना किरदार अपनाने को लेकर की चर्चा

मुंबई (Mumbai)! कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) इस रविवार एक धमाकेदार एपिसोड लेकर आ रहा है। नॉन-स्टॉप हंसीकॉमेडी (Non-Stop Laughter, Comedy) और गुदगुदाने वाले गैग्स से भरपूर इस शो में सनी देओल और अमीषा पटेल का स्वागत किया जाएगाजो अपनी आने वाली फिल्म गदर 2′ (Mutiny 2) को प्रमोट करते नजर आएंगे। इस शाम को यादगार बनाते हुए कपिल शर्मा और उनका अतरंगी परिवार अपने मजेदार कारनामों से सभी का खूब मनोरंजन करेंगे और सभी मेहमानों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।



गदर : एक प्रेम कथा‘ की अमर प्रेम कहानी में सनी देओल और अमीषा पटेलतारा सिंह और सकीना की यादगार ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में नजर आए थे। सभी ने इस जोड़ी को बहुत पसंद कियाखासतौर से सकीना के किरदार ने दर्शकों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ दी। अपने इस रोल को दोबारा निभाने के बारे में बताते हुए अमीषा पटेल कहती हैं, “गदर में सकीना के मेरे किरदार ने मेरे दिलो दिमाग पर इतना गहरा असर किया है कि आज 23 साल बाद भी मुझे गदर 2′ में इसी किरदार को दोबारा निभाने के लिए किसी तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी। सकीना मेरी रगों में बहती है और मुझे उसके साथ एक गहरा नाता महसूस होता है। मुझे लगता है कि गदर‘ उन यादगार फिल्मों में से एक हैजो बार-बार देखी जा सकती है। यह पूरे भारत की सामूहिक भावना बन गई है। ऐसे में मेरे लिए इस फिल्म को दोबारा देखना जरूरी नहीं था क्योंकि सकीना का किरदार मुझमें समाया हुआ है।”

अमीषा ने आगे बताया कि किस तरह जाने-माने फिल्ममेकर राकेश रोशन समेत बहुत-से लोगों ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक मां का रोल निभाने करने के फैसले पर सवाल उठाए थे। अमीषा बताती हैं, “जब राकेश रोशन सर ने मेरे गदर‘ में काम करने के फैसले पर सवाल उठाएतो बहुत-से लोगों ने भी मुझे ऐसा ना करने सलाह दी और कहा कि मैं एक मां का रोल निभाने के लिए बहुत छोटी हूं। लेकिन जैसा कि मैं हमेशा मानती हूं कि सबकुछ आपके किरदार के बारे में होता है। 

चुनौतियों को गले लगाना और अलग-अलग भूमिकाएं निभाने में खुशी ढूंढना बहुत जरूरी है, हालांकि उसी दौरान एक और फिल्म की शूटिंग के समय एक बड़ा मजेदार वाकया हुआ था। जहां सनी जी एक अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और मैं उनके भाई बॉबी के साथ हमराज़‘ की शूटिंग कर रही थी। हम लोग जयपुर में इस फिल्म की एंडिंग शूट कर रहे थे। एक खास सीन में मुझे बॉबी को गले लगाना था। तभी किले पर मौजूद लोगों ने चिल्लाते हुए कहा, “उसे छोड़ दो! वो तुम्हारे भाई की जिम्मेदारी है। तारा सिंह (सनी देओल) उसे पाकिस्तान से यहां लाया है।”

Share:

Next Post

Katrina Kaif को सफलता के लिए करना पड़ा था कड़ा संघर्ष

Fri Jul 14 , 2023
मुंबई (Mumbai) अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड को एक से एक शानदार फिल्में दी हैं। कैटरीना (Katrina Kaif ) का यहां तक का सफर आसान नहीं था। उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। कैटरीना (Katrina Kaif )ने अपनी फिल्मों से लेकर अपनी […]