बड़ी खबर राजनीति

पंजाब चुनाव पर अमित शाह ने बताई BJP की रणनीति, अमरिंदर से गठबंधन पर कही ये बात

नई दिल्‍ली: बीजेपी (BJP) समेत सभी राजनीतिक दल अगले साल पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) की तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को एक कार्यक्रम में पंजाब (Punjab Elections 2022) और उत्‍तर प्रदेश चुनावों को लेकर बीजेपी की रणनीति पर बात की है. उन्‍होंने दावा किया है कि उत्‍तर प्रदेश (UP Elections) में बीजेपी (BJP) प्रचंड बहुमत से जीतेगी. इसके साथ ही उन्‍होंने पंजाब चुनाव से पहले राज्‍य में गठबंधन की संभावनाओं पर भी प्रतिक्रिया दी है.

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा है कि पंजाब में चुनाव से पहले बीजेपी के गठबंधन की संभावनाओं को लेकर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्‍त) के प्रमुख सुखदेव सिंह ढिंडसा से बातचीत चल रही है. उन्‍होंने इस बात का संकेत दिया है कि पंजाब में बीजेपी आगामी चुनाव गठबंधन करके लड़ सकती है.


बता दें कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद कांग्रेस से भी नाता तोड़ लिया था. इसके बाद उन्‍होंने घोषणा की थी कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे. पार्टी बनाने के ऐलान के बाद अ‍मरिंदर सिंह कई बार गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में बीजेपी और अमरिंदर सिंह की पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर हैं.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इस समिट में कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा है कि कोरोना महामारी पूरी दुनिया में ढेर सारे बदलाव लेकर आई है. भारत के दृष्टिकोण से देखेंगे तो बहुत बदलाव आएं हैं. हमारे लिए सौभाग्य का विषय रहा कि कोरोना से सात साल पहले ही देश को स्थिर सरकार मिल गई थी. उससे पहले देश में ऐसा मंत्रिमंडल था, जो प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानता था. हर मंत्री अपने आपको पीएम मानता था. देश में भ्रष्टाचार बढ़ा था, देश की बदनामी हुई थी. लेकिन भारत को 2014 में स्थिर सरकार मिली.

Share:

Next Post

भारत में ओमिक्रॉन की दस्‍तक, कोरोना के अन्‍य वेरिएंट से काफी अलग ये तीन लक्षण, आप भी जान लें

Sat Dec 4 , 2021
कोरोना (corona) का नया वेरिएंट ओमिक्रोन धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगा है। पूरी दुनिया में इसके मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत (India ) में इसके मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। कोरोना की पिछली लहर में डेल्टा वेरिएंट ने यहां भारी तबाही मचाई थी। डेल्टा से संक्रमित (infected) होने के […]