बड़ी खबर

ईस्ट वेस्ट मेट्रो के 30 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सुरंग खुदाई का काम बाधित

कोलकाता । राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा मैदान और साल्ट लेक सिटी के बीच बन रही भारत की पहली गंगा नदी के नीचे से गुजरने वाली अत्याधुनिक ईस्ट वेस्ट मेट्रो की सुरंग खुदाई का काम एक बार फिर बाधित हुआ है। इसकी वजह है कि कोरोना वायरस का संक्रमण खुदाई कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच में फैल गया है।

ईस्ट वेस्ट मेट्रो निर्माण की नोडल संस्था कोलकाता मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बउबाजार इलाके में ईस्ट वेस्ट मेट्रो की सुरंग खुदाई और रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यहां सुरंग इंचार्ज समेत 30 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है जिसके बाद इस क्षेत्र में काम रोक दिया गया है। पूरी यूनिट में करीब 150 से अधिक लोग थे जिन्हें क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है। सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उसके बाद बउबाजार में जमीन के नीचे जहां सुरंग खुदाई का काम चल रहा था, वहां सैनिटाइजेशन किया गया है। हालांकि अन्य क्षेत्रों में खुदाई का काम बंद नहीं है और ईस्ट वेस्ट मेट्रो की निर्माण प्रक्रिया जारी रखी गई है।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की वजह से ईस्ट वेस्ट मेट्रो का काम पहले भी बंद किया गया था। बाद में 15 जून से दोबारा खुदाई का काम शुरू हुआ था लेकिन अब एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो जाने की वजह से इस बहुप्रतीक्षित मेट्रो के निर्माण में बाधा आई है।

Share:

Next Post

सचिन पायलट मंत्री पद से बर्खास्त, अब फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकती है भाजपा

Tue Jul 14 , 2020
जयपुर। सियासी संकट के बीच सचिन पायलट मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। सचिन पायलट के साथ ही विश्वेंद्र सिंह रमेश मीणा भी बर्खास्त कर दिए गए हैं। सियासी घटनाक्रम को लेकर प्रदेश बीजेपी ने बुलाई बैठक, बीजेपी आज तय करेगी आगामी […]