बड़ी खबर

अमित शाह ने CM बिस्वा के साथ की कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। अपने तीन दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को गुवाहाटी पहुंचे थे। अमित शाह मनन भवन गंगटोक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम सहकारी डेयरी कॉन्क्लेव 2022 में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह भाजपा के नए पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।


गृहमंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर अधिकारियों के साथ एक मीटिंग करेंगे। साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र में नशीली पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। बैठक के दौरान गृहमंत्री के साथ-साथ पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह मनन भवन गंगटोक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम सहकारी डेयरी कॉन्क्लेव 2022 में हिस्सा लेंगे। असम में शाह भाजपा के नए पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।

Share:

Next Post

Ankita Murder Case: अंकिता से संबंध बनाना चाहता था पुलकित, SIT ने जोड़ी दो नई धाराएं

Sun Oct 9 , 2022
देहरादून। अंकिता हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में एसआईटी (SIT) ने मुकदमे में दो और धाराएं जोड़ी हैं। अंकिता को मेहमानों के साथ पुलकित संबंध बनाने के लिए कहता था। इसके साथ ही एक मेहमान ने उसे गलत निगाह रखते हुए गले भी लगाया था। इन सब तथ्यों के आधार पर मुकदमे में अब देह […]