जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

420 के पुराने आरोपी हैं अमजद और कादरी

  • धोखाधड़ी कर बेंच दी थी अमखेरा स्थित भूमि

जबलपुर। अग्निबाण द्वारा पिछले अंक में इस बात का खुलासा किया गया था कि कैसे भू-माफिया अमजद राईन ने केबीसी बिल्डिर के साथ धोखाधड़ी करते हुए करोड़ों रूपये ऐठ लिए थे। और आमजन के साथ जमीन की हेराफेरी की थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से कर न्याय की मांग की थी। धीरे-धीरे भू-माफिया अमजद राईन की काली करतूतों से पर्दा हटने लगा है। भू-माफिया अमजद पुराना 420 का अरोपी भी रह चुका है। जिसके विरुद्ध मामला भी पंजीबद्ध हुआ है। भू-माफिया अमजद ने मौलाना इम्त्याजुल कादरी और मुन्ना तैय्यूम के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए अमखेरा स्थित एक भूमि को बेंच दिया था। जिसके बाद पीडि़त ने भू-माफिया अमजद राईन के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि भू-माफिया अमजद द्वारा अमखेरा मालगुजार परिसर के पीछे स्थित भगवानदास यादव की खसरा नंबर 264 की जमीन में 5 एकड़ भूमि का पॉवर लेकर उनकी 8 एकड़ 88 डिसमिल जमीन बेंच दी थी। जिसके बाद भगवान दास यादव ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।



कईयों को लगाया चूना
जानकारी हो कि हाल ही में एक अन्य पीडि़त मो. कलीमुद्दीन ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को लिखित शिकायत दी थी कि अमजद राईन ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पहले उसे झूठे मामले में फंसाय इसके बाद अमखेरा स्थित उसके अधिपत्य की जमीन को फर्जी तरीके से बंच दिया। शिकायत में पीडि़त ने उक्त भूमि के सीमांकन का भी आवेदन दिया था। और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की थी। बताया जा रहा है कि भू-माफिया अमजद द्वारा कईयों के साथ धोखाधड़ी कर इसी तरह चूना लगाया जा चुका है। अग्निबाण द्वारा अगले अंक में इन भू-माफियाओं के धोखाधड़ी कर जमीनों को बेचने के मामलों का खुलासा किया जाएगा।

Share:

Next Post

गुजरात: 36 साल की महिला की हाईकोर्ट में याचिका, 'कोई धर्म नहीं, कोई जाति नहीं' के प्रमाण पत्र की मांग

Sat Apr 2 , 2022
अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के सूरत की एक 36 वर्षीय महिला ने गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर राज्य सरकार, सूरत के जिला कलेक्टर और जूनागढ़(Collector and Junagadh) के चोरवाड़ नगर पंचायत के सचिव को ‘नो रिलिजन, नो कास्ट’ सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने की मांग की है। याचिकाकर्ता काजल मंजुला मूल रूप से […]