उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

अम्बर कॉलोनी स्थित शराब तस्कर का मकान ढहाने पहुँचा अमला

उज्जैन। एक माह पहले दबिश के दौरान पत्नी सहित फरार हुए शराब तस्कर का मकान तोडऩे के लिए आज सुबह भारी संख्या में पुलिस बल अम्बर कॉलोनी पहुँचा और कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद दोपहर में जीवाजीगंज क्षेत्र में एक गुंडे का मकान और ढाबा ढहाया जाएगा।
एक माह पहले नीलगंगा पुलिस ने अम्बर कॉलोनी में अवैध शराब का विक्रय करने वाले अनुराग उर्फ अन्नू के घर पर दबिश दी थी। इस दौरान उसके मकान से हजारों रुपए की अवैध शराब बरामद हुई थी। इस दौरान शराब विक्रेता अन्नू और उसकी पत्नी भाग गए थे। पुलिस तभी से दोनों की तलाश में लेकिन अब तक वे हाथ नहीं आए हैं। इधर पिछले दिनों पुलिस ने 12 बदमाशों की सूची तैयार की थी जिनमें से 3 के मकान पुलिस पूर्व में तोड़ चुकी है और अब आज से फिर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आज सुबह पुलिस शराब विक्रेता अन्नू का अम्बर कॉलोनी स्थित मकान तोडऩे पहुंची और दोपहर में निगरानीशुदा बदमाश मोती भाटी का भैरवगढ़ स्थित वीर सावरकर मार्ग पर बना ढाबा और मकान ढहाएगी। कार्रवाई के लिए सुबह से नीलगंगा थाने पर जीवाजीगंज, नगाझिरी, चिमनगंज मंडी और चिंतामण थाने का पुलिस बल इकट्ठा हो गया था और नगर निगम की तुड़ाई गैंग भी पहुँच गई थी। यहाँ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस और निगम का अमला सबसे पहले अम्बर कॉलोनी स्थित अन्नू के मकान पर पहुँचा और पहले उसके मकान का ताला तोडक़र सामान बाहर निकाला गया तथा इसके बाद पुलिस ने तुड़ाई की कार्रवाई शुरू करवा दी। एएसपी रूपेशकुमार द्विवेदी ने बताया कि अन्नू उर्फ अनुराग अम्बर कॉलोनी में अवैध रूप से शराब का विक्रय करता है और पूर्व में उस पर कई बार कार्रवाई हो चुकी है और हर बार वह घर से भाग निकलता है। पिछले दिनों भी उसके घर से बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ था। दोपहर बाद मोती भाटी का ढाबा और मकान तोड़ा जाएगा। मोती भाटी पर 13 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जीवाजीगंज सहित अन्य क्षेत्रों का निगरानीशुदा बदमाश है। आज सुबह अम्बर कॉलोनी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद हडक़ंप की स्थिति बन गई थी और मौके पर अन्नू का भाई मकान के कागजात लेकर खड़ा हुआ था लेकिन प्रशासन ने उसकी सुनवाई नहीं की और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Share:

Next Post

शाही सवारी का पूजन ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे

Tue Aug 11 , 2020
उज्जैन। पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोडऩे के बाद पहली बार उज्जैन आ रहे हैं तथा वे 17 अगस्त को भगवान महाकाल की शाही सवारी का पूजन करेंगे तथा अन्य कार्यक्रम भी जुड़ रहे हैं। सिंधिया परिवार के मुखिया परम्परा के अनुसार शाही सवारी वाले दिन उज्जैन पहुँचकर भगवान महाकाल की पालकी का पूजन करते […]