मनोरंजन

birthday special : इस डायलॉग से फेमस हुए थे अमरीश पुरी

birthday special-दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अभिनय का जिक्र आज भी होता है। अमरीश पुरी का जन्म 22 जून, 1932 को पंजाब में हुआ। अमरीश पुरी (Amrish Puri) को बॉलीवुड में मशहूर खलनायक के तौर पर भी याद किया जाता है। अमरीश पुरी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1971 में ‘प्रेम पुजारी’ से की थी। 1980 के दशक में उन्होंने बतौर खलनायक कई बड़ी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। 1987 में फिल्म ‘मिस्टर इंडिया में मोगैंबो की भूमिका के जरिए वे सभी के जेहन में छा गए। इस फिल्म में अमरीश पुरी द्वारा बोला गया संवाद ‘मोगैंबो खुश हुआ’ आज भी काफी मशहूर है।



मोगैंबो के किरदार के अलावा बाबा भैरोनाथ, जनरल डॉन्ग, राजा साहब जैसे किरदारों में Amrish Puri उन्होंने अपनी खलनायिकी से एक खौफ सा पैदा कर दिया था। लेकिन फिर 1990 के दशक में उन्होंने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, घायल और विरासत में सकारात्मक भूमिकाओं के जरिए सभी का दिल जीत लिया ।

अमरीश पुरी Amrish Puri की कुछ अन्य प्रमुख फिल्मों में करण अर्जुन, घायल, फूल और कांटे, विश्वात्मा, दामिनी, परदेश, गदर-एक प्रेम कथा, ऐतराज, मुझसे शादी करोगी आदि शामिल हैं। अमरीश पुरी ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था। कहना गलत नहीं होगा कि अमरीश पुरी ने फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की बदौलत हर तरह के किरदार को जीवंत कर दिया और अपने शानदार अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। 22 जनवरी, 2005 को अमरीश पुरी का निधन हो गया। आज भी फिल्म जगत में विलेन किरदार में अमरीश पुरी का नाम सबसे ऊपर आता है।

 

Share:

Next Post

स्प्रिंगफिट की ब्रांड एम्बेसडर बनी करीना कपूर खान

Wed Jun 22 , 2022
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को देश में प्रीमियम और प्रोग्रेसिव स्लीकप एक्सेपसरीज़ एवं सॉल्यूसशंस के अग्रणी ब्रांड स्प्रिंगफिट मैट्रेस (ब्रांड स्प्रिंगफिट मैट्रेस ) ने अपना ब्रांड एम्बेसडर (brand ambassador) नियुक्त किया है। स्प्रिंगफिट के एग्जीगक्यु टिव डायरेक्टरर नितिन गुप्ता ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के इस ब्रांड […]