विदेश

अमेजन के संस्थापक जैफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजिन का पहला यात्री होगा 18 साल का लडक़ा

 

नई दिल्ली।अमेजन (Amazon) के संस्थापक जैफ बेजोस (Jeff Bezos) की स्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजिन (space company blue origin) की पहली यात्री उड़ान में उनके साथ पहले यात्री के तौर पर एक 18 साल का लड़का अंतरिक्ष में जाएगा।

इस फ्लाइट में उड़ान भरने के साथ ही यह लड़का दुनिया का सबसे कम उम्र का अंतरिक्ष यात्री होने का रिकॉर्ड बना लेगा। इससे पहले सबसे कम उम्र के अंतरिक्ष यात्री का रिकॉर्ड विघटित हो चुके सोवियत संघ के जी. तितोव के नाम पर था, जिसने अपने ही देश के दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन के चार महीने बाद 25 साल की उम्र में पृथ्वी की कक्षा में उड़ान भरी थी।

ब्लू ऑरिजिन (blue origin) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि 2.8 करोड़ डॉलर की नीलामी के विजेता के बजाय जैफ बेजोस के साथ आगामी मंगलवार को 18 वर्षीय ओलिवर डाएमन उड़ान भरेंगे। कंपनी ने कहा कि नीदरलैंड निवासी डाएमन नीलामी में उपविजेता थे और अब वह अंतरिक्ष में जाने के लिए टिकट का भुगतान करने वाले पहले यात्री बनेंगे।

हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि डाएमन कितना पैसा चुकाने वाले हैं। डाएमन ने एक डच ब्रॉडकास्टर की तरफ से पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, मैं जीरो-जी और दुनिया को ऊपर से देखने के अनुभव के बारे में सोचकर बेहद उत्साहित हो रहा हूं।


ब्लू ऑरिजिन (blue origin) के मुताबिक, एक निजी इक्विटी फर्म के सीईओ जोस डाएमन के बेटे ओलिवर डाएमन पिछले साल हाईस्कूल करने के बाद पायलट की ट्रेनिंग ले चुके हैं। वह और उनके पिता अमेरिका में अंतरिक्ष में जाने का प्रशिक्षण भी पूरा कर चुके हैं।

ब्लू ऑरिजिन के मुताबिक, 10 मिनट की इस उड़ान में बेजोस और डाएमन के अलावा दो अन्य यात्री भी होंगे। ये यात्री बेजोस के भाई मार्क और 1960 के दशक में नासा के मर्क्यूरी-7 अंतरिक्ष यान के लिए चुनी गई 13 पायलटों में से एक वॉली फंक रहेंगी। फंक को नासा ने बाद में महिला होने के चलते इस अभियान से अलग कर दिया था।

Share:

Next Post

OBC आरक्षण के लिए बड़ा कदम उठा रही सरकार, राज्यों को मिलेगी बड़ी पावर

Fri Jul 16 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) लिस्ट पर राज्यों की शक्ति को बहाल करने के लिए एक संवैधानिक संशोधन को अंतिम रूप दिया है। इसे मई में सुप्रीम कोर्ट ने ये कहकर खारिज कर दिया था कि राज्य सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (SEBC) की लिस्ट तय नहीं कर सकती। बल्कि […]