इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पटवारी पर एफआईआर से गुस्साए कांग्रेसियों ने मोर्चा खोला, आज डीआईजी से मिलेंगे


आरोप-भाजपा के नेता शहर में कफ्र्यू लगने के बाद बाहर निकले
इन्दौर। मंत्री जीतू पटवारी पर एफआईआर से गुस्साए कांग्रेसियों ने भी अब भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज कांग्रेसी डीआईजी से मिलने जा रहे हैं और एक आवेदन देकर उन भाजपाइयों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग करेंगे, जिन्होंने धारा 188 का उल्लंघन कर कफ्र्यू में घर से बाहर निकले। इसके साथ ही पटवारी की मानहानि के विरोध में 25 नेताओं के खिलाफ नामजद सबूतों के साथ शिकायत की जा रही है।
शनिवार को भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ सांसद शंकर लालवानी और अन्य विधायक रात 11 बजे डीआईजी कार्यालय पहुंचे थे और मंत्री पटवारी के ट्वीट के खिलाफ एक आवेदन डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र को देकर पटवारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इसी पर रात पौने 1 बजे छत्रीपुरा थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया। कल सुबह जब कांग्रेसियों को इसकी खबर मिली तो वे आक्रोशित हो गए। शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि पटवारी पर तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया, लेकिन शहर में जब रात को 9 बजे कफ्र्यू लग जाता है तो भाजपा के नेता डीआईजी ऑफिस कैसे पहुंचे। उन्होंने सीधे-सीधे धारा ृ144 का उल्लंघन किया। इस पर उन पर भी प्रकरण दर्ज होना चाहिए। बाकलीवाल ने कहा कि पटवारी को लेकर सबने मजाक उड़ाया, जिससे उनकी चारित्रिक मानहानि हुई है। इस मामले में भी शिकायत की जाएगी। ऐसे 25 भाजपा नेताओं के नाम और उनके खिलाफ सबूत भी डीआईजी को दिए जा रहे हैं। इस मामले में पटवारी के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी है और लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है।

Share:

Next Post

इंदौर में हर्ष में हादसा, भतीजे के मुंडन में मातम... हर्ष फायर की गोली खुद को लगने से मौत

Mon Aug 10 , 2020
– अस्पताल में उपचार के दौरान लापरवाही, गोली निकालने के बजाय कोरोना रिपोर्ट का इंतजार करते रहे इंदौर। तेजाजी नगर क्षेत्र में रात को एक बच्चे के मुंडन के कार्यक्रम में चाचा द्वारा किए गए हर्ष फायर के दौरान खुद चाचा को गोली लग गई। चाचा को अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने […]