भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र के 12 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भोपाल। मानसून में भी बारिश को तरस रहे मप्र के रहवासियों के लिए अगस्त का महीना राहत लेकर आया है। प्रदेश के कुछ इलाकों में कही जमकर तो कहीं कहीं बारिश की रिमझिम फुहारें गिर रही है। रविवार को जबलपुर और आस-पास के इलाकों में तेज बारिश हुई। कई दिन बाद हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना बन गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो नए सिस्टम के निर्माण के साथ ही मध्यप्रदेश में जल्द ही अच्छी बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
राजधानी भोपाल के आसमान में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। आसपास के इलाकों में बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुली हुई है और माहौल खुशनुमा हो गया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से एक बार फिर प्रदेश में मानसून जैसी स्थिति बन गई है। इस सिस्टम के एक्टिव होने से रविवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक इस सिस्टम के असर से सोमवार से मध्य प्रदेश में बरसात का दौर शुरू होने की उम्मीद है। बारिश का यह सिलसिला 3-4 दिन तक जारी रह सकता है। अगले 1 सप्ताह में मध्य प्रदेश के 20 जिलों में बारिश की संभावना है। वर्तमान में मानसून दिल्ली से गुजर रही है। ऊपरी हवा की द्रोणिका लाइन (ट्रफ) अरब सागर से उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा सकती है। जिसके दवाब बनने से इस सिस्टम के कारण प्रदेश में नमी आ रही है। इससे कहीं कहीं फुहारें बौछारें पड़ रही हैं।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को शहडोल जबलपुर होशंगाबाद संभाग के जिले इसके साथ ही उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल, सागर एवं चंबल संभाग में भी गरज बरस के साथ बौछार की चेतावनी दी है। जबकि कटनी जबलपुर नरसिंहपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इसी के साथ अनूपपुर, उमरिया, शिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बेतूल, हरदा, खंडवा, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वही शहडोल जबलपुर छतरपुर विदिशा रायसेन सीहोर ग्वालियर और शिवपुरी के कुछ इलाके में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
Share:

Next Post

पटवारी पर एफआईआर से गुस्साए कांग्रेसियों ने मोर्चा खोला, आज डीआईजी से मिलेंगे

Mon Aug 10 , 2020
आरोप-भाजपा के नेता शहर में कफ्र्यू लगने के बाद बाहर निकले इन्दौर। मंत्री जीतू पटवारी पर एफआईआर से गुस्साए कांग्रेसियों ने भी अब भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज कांग्रेसी डीआईजी से मिलने जा रहे हैं और एक आवेदन देकर उन भाजपाइयों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग करेंगे, जिन्होंने धारा 188 का […]