उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इस सप्ताह से तोड़े जाएँगे पशु बाड़े

  • आवारा मवेशियों को पकडऩे की मुहिम होगी तेज-मिलेगी पशुओं से मुक्ति
  • शहर में 3 स्थानों पर फिर से बनाई जाएगी खिड़क-जुर्माना दोगुना भरना होगा

उज्जैन। इस सप्ताह से आवारा मवेशी पालने वाले पशुपालकों की खैर नहीं होगी, क्योंकि पशु बाड़े तोडऩे की मुहिम और आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान तेजी से नगर निगम चलाएगा। इसके लिए नगर निगम ने शहर में 3 स्थानों पर खिड़क भी बना ली है।
अपर आयुक्त आदित्य नागर ने बताया शहर में आवारा मवेशी की समस्या को खत्म करने के लिए अभियान इसी सप्ताह से शुरू किया जाएगा। सबसे पहले चरण में अवैध रूप से बने हुए पशु बाड़े तोड़े जाएँगे। शहर में पांच बाड़े चिन्हित कर लिए गए हैं। इन पर मंगलवार से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा पशुओं के द्वारा शहर में आवारा मवेशियों को पकडऩे का अभियान चलाया जाएगा। कपिला गौशाला फुल होने से आवारा मवेशियों को रखने की समस्या आती है।


इसी समस्या को दूर करते हुए नगर निगम ने उर्दूपुरा की खिड़क के अलावा शहर में जीरो पॉइंट जहाँ वर्कशॉप था वहां भी और त्रिवेणी विहार में नई खिड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। संभवत: मंगलवार तक काम पूरा हो जाएगा और बुधवार से पशु बाड़े तोडऩे की कार्रवाई नगर निगम शुरू कर देगा, वहीं इस बार अभियान में जो भी मवेशी पहली बार पकड़े जाएँगे।उनसे 2000 जुर्माना, दूसरी बार पकड़ आने पर 4000 रुपए जुर्माना और तीसरी बार पकडऩे पर दोगुना जुर्माना वसूल किया जाएगा। निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया इस सप्ताह से यह मुहिम चलेगी और आवारा मवेशी पूरी तरह खत्म करने तक यह अभियान चलाया जाएगा।

Share:

Next Post

2 करोड़ रुपए लगेंगे 12 किलोमीटर की इंटरनल सड़क सुधारने में

Mon Sep 12 , 2022
बारिश के कारण काम शुरु होने में देरी काम की गुणवत्ता को लेकर कोई जवाबदेही नहीं उज्जैन। शहर की अंदरूनी सड़कें खराब हैं और 2 करोड़ रुपए सेंक्शन किए गए हैं तथा ठेकेदार सड़क बना भी देंगे लेकिन भ्रष्टाचार के चलते सड़कों का निर्माण गुणवत्ता विहीन होगा और कुछ दिनों बाद फिर गड्ढे हो जाएँगे। […]