देश राजनीति

किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे अन्ना हजारे, जंतर मंतर…

मुंबई। वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया है। अन्ना हजारे ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में आंदोलन करने की अनुमति मांगी है। यह जानकारी अन्ना हजारे ने पत्रकार परिषद में कही।

अन्ना का आंदोलन दिल्ली में चल रहे किसानों के समर्थन में होगा। अन्ना हजारे ने कहा था कि उनका आखिरी आंदोलन किसानों के सवाल के लिए होगा। सभी की निगाहें कृषि अधिनियम के खिलाफ चल रहे आंदोलन में अन्ना हजारे की भूमिका पर थीं। बीजेपी नेता महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे और पूर्व केबिनेट मंत्री गिरीश महाजन ने अन्ना हजारे से मुलाकात की थी ताकि उन्हें आंदोलन में शामिल होने से रोका जा सके।

Share:

Next Post

कोरोना के नाम पर सत्र स्थगित करने की तैयारी

Sun Dec 27 , 2020
वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह ने लगाए आरोप भोपाल। विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र कल से प्रस्तावित है। सत्र को लेकर को सर्वदलीय बैठक अभी तक नहीं हो पाई है। बैठक 26 दिसंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन लगातार टलती जा रही है। आज सुबह 11 बजे होने बैठक भी टल गई है। इसको लेकर कांग्रेस […]