भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रविवार को चुनाव तिथि का ऐलान संभव, आचार संहिता लगेगी

म.प्र. और छत्तीसगढ़ में दो-दो चरणों में चुनाव

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तिथि का ऐलान रविवार को होगा। मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh  Chhattisgarh) में दो-दो चरणों में चुनाव होने की संभावना है। चुनाव तिथि के ऐलान के साथ ही पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी।


चुनाव आयोग पांचों राज्यों का दौरा कर चुका है। वहीं दिल्ली में अंतिम समीक्षा बैठक हुई। वहीं मध्यप्रदेश सहित अलग-अलग राज्यों में प्रवेश निर्वाचन प्रमुख निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। संभवत: रविवार को चुनाव तिथि का ऐलान होते ही पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता लागू होने की इन्हीं संभावनाओं के चलते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा धड़ाधड़ बचे हुए काम निपटाने के साथ ही ढेरों घोषणाएं की जा रही हैं, क्योंकि चुनावी ऐलान के बाद तमाम घोषणाओं पर विराम लग जाएगा। आचार संहिता लगने के बाद प्रशासनिक अमला भी चुनावी तैयारियों में जुट जाएगा।

Share:

Next Post

पांच राज्यों में कितने चरणों में होंगे चुनाव, EC ने तैयार किया खाका; क्रिसमस तक नतीजे संभव

Fri Oct 6 , 2023
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों (Dates) का संभावित खाका (possible layout) तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक ही चरण में मतदान (voting in phase) होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि नवंबर और […]