बड़ी खबर

पांच राज्यों में कितने चरणों में होंगे चुनाव, EC ने तैयार किया खाका; क्रिसमस तक नतीजे संभव

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों (Dates) का संभावित खाका (possible layout) तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक ही चरण में मतदान (voting in phase) होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि नवंबर और दिसंबर महीने में पांच राज्यों में मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे.


सूत्रों के मुताबिक 10 से 15 दिसंबर के बीच मतगणना की तारीख तय किए जाने की संभावना है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) और दोनों चुनाव आयुक्तों की मुहर लगने के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और फिर इनकी घोषणा होगी. 5 राज्यों के चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ आज चुनाव आयोग दिल्ली में बैठक कर रहा है. इसके बाद चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करेगा.

Share:

Next Post

Navratri History & Culture : पश्चिम बंगाल में अलग तरीके से मनाते हैं दुर्गा पूजा

Fri Oct 6 , 2023
कोलकाता (Kolkata)। हिंदू धर्म में नवरात्रि (Navratri 2023) का खास महत्व है। मां दुर्गा की उपासना के लिए साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है, इस साल शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत 15 अक्तूबर 2023, रविवार से हो रही है। मां दुर्गा को समर्पित यह पर्व 15 अक्तूबर से शुरू होकर 23 अक्तूबर […]