भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Ticket बांटने वाले और प्रभारी लेंगे हार की जिम्मेदारी: Vishnoi

भोपाल। दमोह विधानसभा चुनाव (Damoh Assembly Elections) में हार के बाद भाजपा (BJP) में अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। प्रदेश नेतृत्व ने मलैया (Malaiya) को चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का नोटिस (Notice) थमाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई (Ajay Vishnoi) ने प्रदेश नेतृत्व को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। विश्नोई (Vishnoi) ने ट्वीट कर पूछा है कि चुनाव में हार की जवाबदारी क्या टिकट (Ticket) बांटने वाले और चुनाव प्रभारी भी लेंगे।
यहां बता दें कि विश्नोई (Vishnoi) ने टिकट बांटने को लेकर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और प्रभारी को लेकर वरिष्ठ मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) पर निशाना साधा है। भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह (Rahul Singh) को कांग्रेस से भाजपा में लाने का श्रेय भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) को ही दिया गया था।

Share:

Next Post

INDORE : गांवों में 5 से 30% पहुंचा संक्रमण

Sat May 8 , 2021
  इंदौर जिले के आंकड़ों में अब ग्रामीण क्षेत्रों के आंकड़े ज्यादा इन्दौर।  इंदौर जिले के कोरोना मरीजों (Corona patients) के नए आंकड़े प्रतिदिन जारी किए जाते हैं। 10 दिन पहले तक इन आंकड़ों में ग्रामीण क्षेत्र के करीब 5 प्रतिशत आंकड़े ही आते थे, लेकिन अब यह प्रतिशत 30 तक पहुंच गया है। यानी […]