बड़ी खबर

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का ऐलान- यदि 2024 में पार्टी नहीं बनी तो…

अमरावती: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में नहीं आती है तो 2024 का चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा. 16 नबंबर की देर रात आंध्र प्रदेश के कर्नूल (Kurnool of Andhra Pradesh) में एक रोड शो में भावुक होते हुए नायडू ने टीडीपी के सत्ता (power of tdp) में लौटने तक विधानसभा में कदम नहीं रखने के अपने संकल्प को याद किया.

उन्होंने कहा कि अगर मुझे विधानसभा (वापस) जाना है, अगर मुझे राजनीति में रहना है और अगर आंध्र प्रदेश के साथ न्याय करना हैअगर आप अगले चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित नहीं करते तो यह मेरा आखिरी चुनाव हो सकता है. नायडू ने लोगों से पूछा कि क्या आप मुझे आशीर्वाद देंगे? क्या आप मुझ पर विश्वास करते हैं?

नायडू ने यह आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने सदन के पटल पर उनकी पत्नी का अपमान किया. उन्होंने 19 नवंबर 2021 को सत्ता में लौटने के बाद ही आंध्र प्रदेश विधानसभा में फिर से कदम रखने की कसम खाई थी. रोड शो के दौरान लोगों को अपनी कसम याद दिलाते हुए नायडू ने कहा कि अगर वो सत्ता में नहीं आते हैं तो अगला चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा.


उन्होंने कहा कि मैं केवल चीजों को ठीक करूंगा और राज्य को फिर से प्रगति के रास्ते पर लाऊंगा और भविष्य में दूसरों को सौंप दूंगा. मेरी लड़ाई बच्चों के भविष्य, राज्य के भविष्य के लिए है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. मैंने इसे पहले भी किया है और इसे साबित करने के लिए एक मॉडल है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इसके बारे में सोचें. नफा-नुकसान पर विचार करें. यदि मैं जो कह रहा हूं वह सही है, तो मेरा सहयोग करें. नायडू ने खुद को फिट बताते हुए कहा कि कुछ लोग मेरी उम्र का मजाक बना रहे हैं. मेरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ही उम्र है. 72 साल के चंद्रबाबू ने कहा कि जो बाइडेन 79 साल की उम्र में अमेरिका के राष्ट्रपति बने.

वाईएसआरसी ने दावा किया है कि नायडू दोबारा चुने जाने पर सभी मुफ्त योजनाओं को खत्म कर देंगे. तेदेपा सुप्रीमो ने इसका खंडन किया और कहा है कि वह वास्तव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वो कहते हैं कि मैं विकास करूंगा और धन का सृजन करूंगा. इससे राजस्व में वृद्धि होगी और इसके साथ हम कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेंगे. वास्तव में, हम बेहतर करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के विपरीत, हम बहुत उधार नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने अंधाधुंध पैसा उधार लिया और राज्य को कर्ज से लाद दिया. भारी कर्ज लेने के लिए राज्य की संपत्तियों को भी गिरवी रख दिया.

Share:

Next Post

विदेश का कामकाज देखने के लिए गौतम अडानी ने बनाया बड़ा प्लान

Thu Nov 17 , 2022
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Adani Group Chairman Gautam Adani) दुबई या न्यूयॉर्क में अपना फैमिली ऑफिस खोल सकते हैं. इस ऑफिस से विदेश का कामकाज देखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, गौतम अडानी दुबई या न्यूयॉर्क (dubai or new york) में अपना बेस ऑफिस बना सकते हैं. यह पूरी तरह से फैमिली […]