देश राजनीति

शरद पवार को एक और झटका, नागालैंड के सभी 7 विधायक करेंगे अजित पवार का समर्थन

नई दिल्ली (New Delhi)। एनसीपी NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को एक और बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दरअसल, नागालैंड में पार्टी के सभी सात विधायक अजित पवार (Ajit Pawar) को समर्थन देने को तैयार हैं। इन सभी सात विधायकों (MLA) ने गुरुवार को कहा कि नागालैंड के पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वो अजित पवार को अपना समर्थन दें।

बता दें कि जुलाई के शुरू में अजित पवार ने पार्टी के आठ विधायकों के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन में शामिल होने का ऐलान कर दिया था। अजित पवार के इस फैसले के बाद एनसीपी दो खेमों में बंट गई। एक खेमा वो जो एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के साथ है और दूसरे वो जो अजित पवार को अपना समर्थन दे रहे हैं।



राजनीति के जानकार अजित पवार के इस कदम को भविष्य को देखते हुए लिया गया फैसला भी मान रहे हैं. उनका मानना है कि जिस तरह से एकनाश शिंद ने महाराष्ट्र में उद्ध ठाकरे के सीएम रहते ही शिवसेना को दो खेमो में बांट दिया और बाद में खुद राज्य के सीएम बन गए और शिवसेना पर अपना नियंत्रण भी कर लिया, वैसे ही अजित पवार भी पार्टी पर अपना नियंत्रण चाह रहे हैं।

बता दें कि 2019 में, शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म कर दिया था और कांग्रेस और एनसीपी के साथ महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार बनाई थी। पिछले साल एकनाथ शिंदे द्वारा पार्टी तोड़ने और नई सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी. और बाद में एकनाश शिंदे ने राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ली थी।

अपने नेतृत्व को “असली एनसीपी” बताते हुए अजित पवार ने प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल जैसे वरिष्ठ पार्टी नेताओं का समर्थन हासिल किया है।

Share:

Next Post

चिराग पासवान ने पीएम मोदी पर छोड़ा मंत्री पद का फैसला, बोले- भाजपा से दूरी की वजह हैं नीतीश

Fri Jul 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । हाल ही में दिल्ली में एनडीए (NDA) के घटक दलों की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और चिराग पासवान (chirag paswan) की तस्वीर चर्चा में रही। चिराग ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) बिना किसी गठबंधन के लड़ा। अब वे एनडीए में […]