img-fluid

MP में ऑपरेशन सिंदूर पर एक और विवादित बयान, BJP विधायक बोले- UN हमें सीजफायर का आदेश ना देता तो…

May 18, 2025

रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) के बाद अब भाजपा (BJP) के एक और विधायक (MLA) ने विवादित बयान दे दिया है। मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति (BJP MLA Narendra Prajapati) ने तिरंगा रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें यूएन से सीजफायर का आदेश नहीं आता तो हमने पाकिस्तानी खत्म कर दिया जाता।


मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां विधानसभा में आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता पर, भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ ही मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति भी शामिल हुए थे। तिरंगा रैली के बाद जनता को संबोधित करते हुए उनका एक बयान सामने आया है। इसमें वे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहते नजर आ रहे हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में ये जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, पाकिस्तान समाप्त कर दिया जाता अगर कहीं यूनाइटेड नेशन के द्वारा सीजफायर का हम लोगों को आदेश न आता।

भारत और पाकिस्तान ने चार दिनों तक बॉर्डर पार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को खत्म करने के लिए 10 मई को एक समझौते पर पहुंचे थे। जहां पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को फोन कर सीमा पर सीजफायर की गुजारिश की थी। इसके बाद दोनों देशों की आपसी सहमति से सीजफायर पर मुहर लगाई गई थी।

भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का यह बयान तब सामने आया है जब 3 दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी अपने बयान में यह कह चुके हैं कि भारत किसी के दबाव में फैसला नहीं करता, भारत जवाब देना जानता है। अब अपने इस बयान से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपनी ही सरकार और पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मनगवां विधायक के इस बयान के बाद सीजफायर को लेकर चर्चा फिर से गर्मा गई है। उनका यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसने उनकी ही पार्टी द्वारा कही गई बातों को झूठा साबित कर रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद से ही भाजपा के नेता लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो विवादों का विषय बन रहे हैं। पहले मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया, जिसमें उन्हें आतंकवादियों की बहन बताया दिया। अब रीवा से भाजपा विधायक के इस बयान से भी नया बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है।

Share:

  • ISRO's EOS-09 mission remained incomplete, the rocket could not cross the third stage due to technical glitch

    Sun May 18 , 2025
    New Delhi. Indian Space Research Organization (ISRO)’s PSLV-C61 rocket launch mission on Saturday was not successful. After the launch, a technical glitch was seen during the third stage, due to which the mission remained incomplete. ISRO chief V. Narayanan himself gave this information. The head of ISRO said that the first and second phase of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved