इंदौर। कल दिनभर जहां राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या करने वाली पत्नी सोनम (Sonam) और उसके प्रेमी की करतूत की चर्चा चलती रही, वहीं आज फिर इंदौर(Indore) में एक प्रेम हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें महिला के प्रेमी (lover) ने उसके लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। बाद में वही महिला उसे अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। उसका प्रेमी फरार हो गया।
राजश्री अपोलों के पास रहने वाले 25 वर्षीय गगन पिता अशोक केवट निवासी लाहिया कॉलोनी की हत्या रानी के प्रेमी देवेंद्र उर्फ छोटू ने उस वक्त ब्लाक मारकर कर दी, जब साथ में शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। हत्या के बाद देवेंद्र फरार हो गया। रानी ही गगन को अस्पताल लेकर पहुंची। हत्या में शामिल होने की आशंका में रानी भी हिरासत में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved