टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

Elon Musk के नाम एक और रिकॉर्ड, बने 200 अरब डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स

नई दिल्ली: Elon Musk दुनिया के इतिहास में दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 200 अरब डॉलर से ज्यादा की निजी दौलत को हासिल किया था. उन्होंने यह सीमा को जनवरी 2021 में छुआ था. ऐसा करने वाले पहले आदमी जेफ बेजोस थे. टेस्ला इंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मस्क ने अब अपनी करह का नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. वे दुनिया के इतिहास में ऐसे पहले व्यक्ति बन गए हैं, जिनकी नेटवर्थ में से 200 अरब डॉलर चले गए हैं.

मस्क की दौलत में बड़ी गिरावट
51 साल के मस्क की दौलत गिरावट के साथ 137 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इसके पीछे वजह टेस्ला के शेयरों में हाल के हफ्तों में आई गिरावट है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स के मुताबिक, शेयरों में मंगलवार को 11 फीसदी की गिरावट आई थी. वास्तव में वॉल स्ट्रीट ने टेस्ला के शेयरों को डाउनग्रेड किया है.

इसके साथ ही चीन के कोविड प्रतिबंधों में ढील के बावजूद टेस्ला की बिक्री के कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दूसरी ओर निवेशकों का मानना है कि ट्विटर को फंडिंग करने के लिए मस्क टेस्ला में अपनी और हिस्सेदारी को कम कर सकते हैं.


मस्क बने थे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
मस्क की दौलत 4 नवंबर 2021 को 340 अरब डॉलर के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी. वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. लेकिन इस महीने फ्रांस की लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH के मालिक Bernard Arnault ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. अगर बात दिसंबर के महीने की करें, तो एलन की नेटवर्थ में रोज 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

बता दें कि इस साल अधिकांश अरबपतियों की दौलत में तेज गिरावट देखने को मिली है. टॉप 10 में 9 की, टॉप 25 में 18 की और टॉप 50 में 34 की संपत्ति में पिछले साल के मुकाबले तेज गिरावट देखने को मिली है. दौलत तेजी से गंवाने वालों में मस्क के अलावा, जेफ बेजोस, लैरी पेज, सर्जेई ब्रिन शामिल हैं. इनकी दौलत साल में 40 अरब डॉलर या उससे कहीं ज्यादा लुढ़क गई है. ये रकम 3.28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं दूसरी तरफ कमाई करने वालों में सबसे आगे गौतम अडानी रहे हैं साल के दौरान उनकी संपत्ति 47 अरब डॉलर बढ़ गई है.

Share:

Next Post

नए साल की बधाई देते हुए Sonu Sood ने क्यों मांगी लोगों से माफी? बोले- पिछले साल…

Sat Dec 31 , 2022
मुंबई: सोनू सूद बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो लोगों के बीच अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी दरियादिली को लेकर मशहूर हैं. कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने जिस तरह लोगों की मदद की, उनकी उस अदा ने उन्हें लोगों का हीरो बना दिया. वहीं अब भी वो लोगों की मदद करते […]