मनोरंजन

Anurag Kashyap Birthday: फिल्मी जगत में नही आना चाहते थे अनुराग कश्यप, ये थी उनकी ख्‍वाहिश

नई दिल्‍ली (New Dehli) । हिंदी (Hindi) सिनेमा (Cinema) के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक (Producer and Director) अनुराग कश्यप हर साल 10 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्में (movies) बनाई हैं। अपनी इन फिल्मों के लिए उन्हें लोगों से काफी प्रशंसा भी मिली, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि अनुराग कभी चकाचौंध से भरी इस दुनिया में आना ही नहीं चाहते थे। दरअसल वह दुनिया और ब्रह्मांड में छिपे रहस्यों को खोजना चाहते थे। उनकी इच्छा थी कि वह एक वैज्ञानिक बने और इसलिए उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज में एडमिशन भी लिया।


लेकिन यहां से उनका रुझान धीरे-धीरे थिएटर की तरफ बढ़ने लगा और फिर उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखने का मन बना लिया। अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अनुराग कश्यप की फिल्म में भी काफी विवादों में रही हैं। हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अनुराग कश्यप अगले साल अपने 20 साल पूरे कर लेंगे। एलिस ओ कॉनर उर्फ एयन रैंड के उपन्यासों के शौकीन अनुराग हिंदी सिनेमा में असली कहानियों पर काम करने वाले लेखक और निर्देशक रहे हैं।

अपनी फिल्म को लेकर भी उनका एक अलग नजरिया और विचार रहा है। अपनी हर फिल्म से पहले एक आभामंडल रचने वाले अनुराग का मानना है कि अगर उनकी बनाई फिल्में दर्शकों को समझ नहीं आ रही है, तो वह उनकी फिल्म मेकिंग की जीत है। उनके इसी अनोखे अंदाज की वजह से उनका अपना एक खास प्रशंसक वर्ग रहा है। अनुराग ने यूं तो कई फिल्में बनाई हैं, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें एक अलग पहचान फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की वजह से मिली। उनकी इस फिल्म ने उन्हें काफी शोहरत दिलाई।

 

करियर के शुरुआती दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने वाले अनुराग कश्यप इंडस्ट्री का एक जाना नाम हैं। फिल्मों के अलावा वह अपनी सीरीज सैक्रेड गेम्स के लिए भी जाने जाते हैं। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की यह सीरीज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अनुराग अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। करियर में सफलता हासिल करने वाले अनुराग रिश्तो के मामले में कुछ खास सफल नहीं हुए। उन्होंने दो शादियां की और दोनों ही असफल रहीं। हालांकि तलाक के बाद भी अनुराग अपने दोनों पत्नियों एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और आरती बजाज के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

साल 2003 में अनुराग कश्यप ने अपनी पहली फिल्म ‘पांच’ बनाई। हालांकि ये कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी। कुछ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में उनकी फिल्म जरूर दिखाई गई। साल 2007 में अनुराग की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ आई। फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ। इसके बाद उन्होंने ‘देव डी’, ‘गुलाल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बॉम्बे टॉकीज’, ‘अगली’, ‘रमन राघव 2.0’ और ‘मनमर्जिया’ सहित अन्य फिल्में बनाईं।

Share:

Next Post

Anurag Kashyap Birthday: अनुराग कश्यप के जन्मदिन पर विशेष, जानें उनकी फिल्मों का रिकॉर्ड

Thu Sep 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का जन्म 10 सितंबर 1972 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (gorakhpur) में हुआ था। उनके पिता श्री प्रकाश सिंह (Prakash Singh) उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता थे और वाराणसी के पास सोनभद्र जिले में ओबरा ताप विद्युत गृह में कार्यरत थे। उन्होंने […]