बड़ी खबर

12 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. महाठग सुकेश का बड़ा दांव! बढ़ सकती है केजरीवाल और जैन की मुसीबत

200 करोड़ रुपए के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Rs 200 crore money laundering case) में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Mahathag Sukesh Chandrashekhar) ने एक और लेटर बम फोड़ा है और वह पॉलीग्राफी टेस्ट (polygraph test) करवाने के लिए तैयार है. सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के नाम एक और खत लिखा है, जिसमें वह पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) करवाने के लिए राजी हो गया है. सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को पॉलीग्राफ टेस्ट की चुनौती दी है. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर अभी दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। सुकेश का कहना है कि उसने अरविंद केजरीवाल, सतेंद्र जैन और आम आदमी पार्टी पर जो आरोप लगाए हैं, उसके लिए वह पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तैयार है. उसने वकील के नाम खत में लिखा है कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए अपना कंसेंट देने को तैयार है. उसने कहा है कि सीएम केजरीवाल, सतेंद्र जैन भी अपना पॉलीग्राफी टेस्ट करवाए. इस खत में सुकेश ने कुछ गिफ्ट्स देने की बात भी की है. बता दें कि पॉलिग्राफ टेस्ट सच और झूठ पकड़ने वाला एक टेस्ट होता है. पॉलीग्राफ टेस्ट से यह पता किया जाता है कि कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा है या सच. झूठ बोलने पर पॉलीग्राफ टेस्ट में उसकी सच्चाई सामने आ जाती है।

 

2. TMC नेता ने राष्ट्रपति मुर्मू के Looks का उड़ाया मजाक, बोले…’कैसी दिखती हैं’

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee government of West Bengal) में मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरि (TMC leader Akhil Giri) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रूप-रंग को लेकर लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उनके बयान का वीडियो सामने आया है. अखिल गिरि नंदीग्राम में एक भीड़ को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने भारत की राष्ट्रपति के ‘लुक्स’ को लेकर अपमानजनक बातें कहीं. उन्होंने कहा, ‘हम किसी को उसके रूप-रंग से नहीं आंकते, हम राष्ट्रपति (भारत के) के पद का सम्मान करते हैं. लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?’ भाजपा ने टीएमसी नेता की इस टिप्पणी पर रोष प्रकट करते हुए उनकी कड़ी निंदा की है. टीएमसी का कहना है कि वास्तव में मंत्री अखिल गिरि कह रहे थे कि हमारी पार्टी लोगों को उनके लुक्स से नहीं आंकती. इस बात को कहने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति का उदाहरण दिया. वहीं, भाजपा ने दावा किया है कि जब टीएमसी के मंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर यह टिप्पणी की, उस समय ममता बनर्जी सरकार में महिला कल्याण विभाग की मंत्री शशि पंका भी वहां उपस्थित थीं.

 

3. PFI के ‘मिशन इस्लामिक स्टेट’ पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 40 मुस्लिम युवाओं को नोटिस

बिहार के पटना में पीएफआई के फुलवारी शरीफ मॉड्यूल मामले (Phulwari Sharif module case of PFI) में एनआईए ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 40 मुस्लिम युवाओं को नोटिस भेजा है. इनसे एक-एक कर एनआईए दफ्तर में पूछताछ की जानी है. इस मामले में गयासुद्दीन और सोनू नाम के युवक से पूछताछ शनिवार को की गई है. बताया जा रहा है कि फुलवारी शरीफ के एक मकान को किराये पर लेकर टेरर कैंप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. यहां पर यह सभी युवक शामिल हुए थे. इसी साल अगस्त महीने में इस मकान को सील करने के बाद कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. जिसमें देश को 2047 तक इस्लामिक स्टेट बनाने के मिशन का खुलासा हुआ था. इसी दौरान यहां बैठक में और टेरर कैंप में शामिल होने वाले लोगों के नाम पते उपस्थिति पंजी में दर्ज बरामद किया गया था. इसके आधार पर पूछताछ के लिए फुलवारी शरीफ और आसपास के 40 युवाओं को एनआईए ने नोटिस भेजा है.

 


 

4. मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख खान, कस्टम ड्यूटी न भरने पर की गई पूछताछ

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की गिनती बड़े कलाकारों के साथ-साथ अमीर सितारों में भी होती है. हाल ही में शाहरुख दुबई में एक अवॉर्ड शो में शिरकत करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने खास अंदाज से सभी का दिल भी जीत लिया था. लेकिन दुबई से लौटते हुए उन्हें मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर रोक लिया गया. बीती रात शाहरुख जब अपनी टीम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके साथ पूछताछ की गई. पूरे मामले की अगर बात करें तो, शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को कस्टम ऑफिसर्स ने एयरपोर्ट पर रोकर उनसे एक घंटे तक पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार सुपरस्टार के पास महंगी घड़ियों के कवर थे जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी. जिसके लिए उन्हें 6.83 लाख कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी. माना जा रहा है कि शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आए थे. जिसके बाद एक्टर को T 3 टर्मिनल पर उन्हें रोका गया.

 

5. 500 रुपए में सिलेंडर, 300 यूनिट फ्री बिजली; आ गया कांग्रेस का जन घोषणा पत्र

गुजरात चुनाव (Gujarat elections) के लिए अब कांग्रेस ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार बनी तो रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पांच सौ रुपये होगी (LPG cylinder will cost Rs 500). वहीं लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए बताया कि इसमें राहुल गांधी के आइ वादों को केंद्र में रखा गया है. इसमें किसानों के लिए कर्ज माफी, पुरानी पेंशन व्यवस्था, ठेकेदारी प्रथा का अंत आदि मुद्दे शामिल हैं. ‘जन घोषणा पत्र 2022’ के नाम से जारी इस चुनावी घोषणा में कहा गया है कि इस बार गुजरात में लोगों की सरकार होगी. कांग्रेस पार्टी ने ने अपने चुनावी घोषणापत्र में मुख्य रूप से महंगाई, बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है. इसी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, कृषि, भूमि कानून को तरजीह दी गई है. इसी प्रकार सरकारी-अर्द्धसरकारी कर्मचारियों समेत अन्य तमाम वर्गों के मुद्दों को शामिल किया गया है. चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 27 साल से गुजरात कुशासन और फर्जी विकास के वादों से उबरना चाहता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके बाद लोगों की उन सभी समस्याओं का धीरे धीरे खात्मा किया जाएगा, जो बीजेपी के शासनकाल में पैदा हुई हैं.

 

6. ICC में भारत का दबदबा, जय शाह को मिली सबसे ताकतवर कुर्सी

बीसीसीआई के सचिव शाह (BCCI Secretary Shah) को आईसीसी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें आईसीसी की सबसे ताकतवर कमिटी का प्रमुख चुना गया है. दरअसल न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को सर्वसम्मति से फिर से आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है. आईसीसी की बैठक में जय शाह बड़ी जिम्मेदारी के लिए चुने गए है. एएनआई की खबर के अनुसार उन्हें फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स कमिटी का प्रमुख चुना गया है. कमर्शियल अफेयर्स कमिटी का काम सभी बड़े वित्तीय नीतिगत फैसले लेना है. कमिटी के फैसले लेने के बाद ही आईसीसी उसे मंजूरी देता है. सूत्र के अनुसार सभी सदस्यों ने जय शाह को फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स कमिटी के प्रमुख के रूप में चुना. इस समिति का काम सदस्य देशों के बीच राजस्व साझा करना भी शामिल है. इस कमिटी का प्रमुख आईसीसी बोर्ड सदस्य होता है. यानी जय शाह के चुने जाने से ये भी साफ हो गया है कि आईसीसी बोर्ड में वो ही बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे.

 


 

7. कंट्रोल में क्यों नहीं है महंगाई? RBI गवर्नर ने बताई ये 3 वजह

केंद्रीय रिजर्व बैंक (central reserve bank) की तमाम कोशिशों के बावजूद देश में महंगाई कंट्रोल में नहीं है। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 (Hindustan Times Leadership Summit 2022) में केंद्रीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई बढ़ने के कारणों का जिक्र किया है। इसके साथ ही उन्होंने रुपया, डिजिटल करेंसी, विदेशी मुद्रा भंडार समेत इकोनॉमी से जुड़े अहम मुद्दों पर बात की। महंगाई क्यों नहीं कंट्रोल: शक्तिकांत दास ने बताया कि दुनियाभर की इकोनॉमी तनाव के दौर से गुजर रही है। उन्होंने इस हालात के लिए मुख्यतौर पर 3 वजह को जिम्मेदार ठहराया है। शक्तिकांत दास ने कहा कि कोविड महामारी, यूक्रेन-रूस के बीच जंग और वित्तीय बाजार की वजह से उभरे संकट की वजह से भारत समेत दुनियाभर की इकोनॉमी स्ट्रेस में है। आरबीआई गवर्नर के मुताबिक वर्तमान में देश की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े ठीक हैं। वैश्विक स्तर के मुकाबले भारत की इकोनॉमी का ग्रोथ तेजी से हो रहा है। महंगाई के आंकड़े भी अब धीरे-धीरे कंट्रोल हो रहे हैं।

 

8. ऋषि सुनक के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंध आगे बढ़ेंगे: बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Former British Prime Minister Boris Johnson) ने शनिवार को कहा कि भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंध अभूतपूर्व रूप से आगे बढ़ते रहेंगे. दोनों ही देशों को आज एक दूसरे की पहले से अधिक जरूरत है. जॉनसन ने दोनों देशों को मुक्त व्यापार समझौता को अंतिम रूप देने को कहा, क्योंकि वह इसके लिए अगली दिवाली का इंतजार नहीं कर सकते. ‘हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम खतरनाक एवं कठिन समय में रह रहे हैं, ऐसे में दोनों देशों को आज एक दूसरे की पहले से अधिक जरूरत है’ उन्होंने कहा कि उनकी ओर से शुरू किया गया कोई भी अभियान इतना सफल नहीं रहा जितना इस वर्ष अप्रैल में उनका गुजरात दौरा और वहां सचिन तेंदुलकर की तरह से स्वागत किये जाने का कार्यक्रम था. जॉनसन ने कहा, ‘मेरी तस्वीर चारों ओर थी और सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग नाचते हुए अभिवादन कर रहे थे.’

 


 

9. दिग्गज फिल्म राइटर निर्माता-निर्देशक का 81 वर्ष की उम्र में निधन

दिग्गज फिल्म लेखक-निर्माता-निर्देशक राकेश कुमार (Rakesh Kumar) का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। निर्देशक ने 10 नवंबर 2022 को अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। फिल्म निर्माता कैंसर से पीड़ित (suffering from cancer) थे। राकेश कुमार की याद में कल 13 नवंबर 2022 को एक प्रार्थना सभा रखी जाएगी। प्रार्थना सभा (Prayer meeting) कल शाम चार से पांच बजे तक मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में लोखंडवाला स्थित द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5 में रखी जाएगी। राकेश कुमार को ‘खून पसीना’, ‘दो और दो पांच’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘याराना’, ‘जॉनी आई लव यू’, ‘दिल तुझको दिया’, ‘कौन जीता कौन हारा’, ‘कमांडर’ और ‘सूर्यवंशी’ (1992) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन फिल्मों में से ‘दिल तुझको दिया’, ‘कमांडर’, और ‘कौन जीता कौन हारा’ का निर्माण भी उन्होंने किया। 18 अक्तूबर 1941 को जन्मे राकेश कुमार ने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया।

 

10. दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर माइनस तापमान में भी हुई 100% वोटिंग

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के टशीगंग पोलिंग बूथ पर एक बार फिर शत प्रतिशत मतदान (100 percent voting) हुआ है, यह विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है, पिछले लोकसभा और विधानसभा (Lok Sabha and Legislative Assembly) में भी यहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ था. लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र का यह इलाका ठंडा रेगिस्तान भी कहा जाता है. समुद्र तल (sea level) से इसकी ऊंचाई तकरीबन 15256 फीट है. शनिवार को यहां सभी 52 मतदाताओं ने वोट डालकर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा. टशीगंग एशिया (tshigung asia) का ऐसा सबसे ऊंचा गांव है जो सड़क, बिजली, पानी व टेलीफोन की सुविधा से जुड़ा है. यहां पर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान केंद्र स्थापित किया गया था. तब से यहां शत प्रतिशत वोटिंग हो रही है. इससे पहले इन सब सुविधाओं से लैस सबसे ऊंचा गांव हिक्किम था. 2017 से पहले टशीगंग के लोग हिक्किम में ही मतदान के लिए जाते थे. यह इलाका चीन से महज 10 किमी दूरी पर है, इसकी अधिकांश सीमा चीन के कब्जे वाले तिब्बत से जुड़ी है.

Share:

Next Post

महिला आरक्षक के खाते से 80 हजार की शाॅपिंग करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Sat Nov 12 , 2022
राजगढ़। भोजपुर थाना पुलिस (bhojpur police station) टीम ने मुखबिर की सूचना पर डेढ़ साल पहले भोजपुर थाना (Bhojpur Police Station) में पदस्थ महिला आरक्षक के बैंक खाता से साइबर फ्राॅड (cyber fraud) कर 80 हजार की शाॅपिंग करने वाले आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर दस हजार का […]