बड़ी खबर

रावण की लंका नहीं अयोध्या बना स्वर्ण नगरी, निवेशकों और पर्यटकों ने किया मालामाल

  • जमीनों के दाम चार गुना बढ़े… एक साल में सवा दो करोड़ पर्यटक

अयोध्या। राम युग में रावण की लंका सोने की थी, लेकिन कलियुग में अब राम की नगरी अयोध्या स्वर्ण नगरी में तब्दील हो चुकी है। जबरदस्त निवेश, पर्यटकों की बढ़ती संख्या और जमीनों के बढ़ते दाम के कारण अयोध्या नगरी मालामाल हो गई है। वहीं सरकार का राजस्व भी अरबों रुपए बढ़ गया है।


पिछले 4 वर्ष में अयोध्या में 31 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ। वहीं पिछले एक साल में पर्यटकों की संख्या 2 लाख से बढक़र सवा दो करोड़ हो गई है। यहां जमीनों के दाम भी सोने के समान हो गए हैं। कुछ समय पहले जो जमीन एक हजार रुपए वर्गमीटर मिल रही थी, वह अब 5 हजार रुपए वर्गमीटर मिल रही है, जबकि कोशी परिक्रमा के आसपास जमीनों की कीमत 20 से 25 हजार रुपए वर्गमीटर है। महंगी जमीनों की रजिस्ट्री से राज्य सरकार को अरबों रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिल रहा है।

अमिताभ, सलमान सहित कई सितारे खरीद रहे जमीन
अयोध्या नगरी अब हर अमीर की पहली पसंद बन गई है। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन यहां पहले ही 17 करोड़ रुपए कीमत का 10 हजार स्क्वेयर फीट का प्लॉट खरीद चुके हैं। वहीं अनिल कपूर, अनुपम खेर, रितिक रोशन, रणबीर कपूर, सलमान खान और हेमा मालिनी भी यहां जमीन खरीदने पर विचार कर रहे हैं। वहीं होटल व्यवसाय के लिए ताज से लेकर ओबेरॉय ग्रुप यहां निवेश कर रहे हैं।

Share:

Next Post

डेढ़ घंटे चलेगा मुख्यमंत्री का रोड शो, सभी विधानसभाओं से जुटेगी भीड़

Wed Jan 17 , 2024
24 माह में बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज की भी मिलेगी इंदौर को सौगात, राम मंदिर की प्रतिकृति का भी होगा लोकार्पण, तीन घंटे रहेंगे डॉ. मोहन यादव शहर में इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज भव्य रोड शो शहर में आयोजित किया गया है। भोपाल से 4 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री बड़ा गणपति […]