बड़ी खबर

Odisha: दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, यात्रियों में हड़कम्प

भुवनेश्वर (Bhubaneswar)। ओडिशा (Odisha) में भीषण रेल हादसे (Horrible train accident) के बाद अब ट्रेन में आग लगने की घटना हुई है। पूर्वी तट रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले (Nuapada District) में गुरुवार को दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस (Durg-Puri Express) के एक एसी कोच में आग लग (Fire spotted in air-conditioned coach) गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, इस घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और ज्यादा यात्री ट्रेन से बाहर आ गए।


रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खरियार रोड स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के बी-3 कोच से धुआं उठता दिखाई दिया। इससे यात्री सहम गए और ट्रेन से बाहर निकल गए। रेलवे ने कहा कि घर्षण और ब्रेक के अधूरे रिलीज के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई। लेकिन आग ब्रेक पैड तक ही सीमित थी, कोई नुकसान नहीं हुआ। एक घंटे के अंदर गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया और ट्रेन को रात करीब 11 बजे रवाना कर दिया गया।

गौरतलब है कि दो जून को बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की टक्कर से भीषण रेल दुर्घटना हुई थी, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था। इसके बाद सरकार ने रेल सुरक्षा को और मजबूत करने की कवायद शुरू की है।

Share:

Next Post

सीहोर में 50 घंटे.., सासाराम में 20 घंटे की जद्दोजहद..., फिर भी जिंदगी की जंग हार गए दो मासूम

Fri Jun 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दो राज्यों में कई घंटों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation going for several hours) तो रुक गया लेकिन दो मासूम जिंदगी की जंग हार (two innocent people lost the battle of life) गए. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में बोरवेल में फंसी तीन साल की मासूम सृष्टि […]