आचंलिक

नगर के तीन वार्डों में विकास कार्यों का भूमि पूजन

नागदा। नगर के विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि स्वीकृत हुई हैं। सामुदायिक भवन, सीसी रोड के लिए 1 करोड 7 लाख रुपए स्वीकृत हुए है। वार्ड नंबर 1, 23 व 25 में निर्माण कार्य होना हैं। बुधवार को सारे निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करके इन कार्यों को शुरु किया गया। इस अवसर पर आयोजित भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता करते हुए नपाध्यक्ष संतोषबाई गेहलोत ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास नारे को सार्थक करने के लिए नगर पालिका प्रतिबद्ध है। इसीलिए नगर के हर काम को प्राथमिकता से पूर्ण करेंगे, यह हमारा संकल्प ही नहीं, बल्कि दृश्य निश्चय भी है। पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने कहा कि पिछली परिषद में किए विकास कार्यों का ही नतीजा है कि नगर पालिका में पांचवीं बार भाजपा को मौका मिला है। अब नई परिषद विकास कार्यों में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। कार्यक्रम को पूर्व विधायक लालसिंह रणावत, राकेश यादव, बबीता रघुवंशी, सीएम अतुल, राजेश धाकड़, रामसिंह शेखावत, सज्जनसिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत ने भी संबोधित किया। वार्ड नंबर 1 चेतनपुरा में आयोजित कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के वरिष्ठों ने अतिथियों का सांफा पहनाकर व शॉल श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।



इस वार्ड में यह काम होंगे
वार्ड नंबर 1 चेतनपुरा स्थित गोगादेव मंदिर के पास 70 लाख रुपए से सामुदायिक भवन बनेगा। इससे वार्डवासियों को मांगलिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी। इसी तरह वार्ड नंबर 23 प्रकाश नगर जनता केमिकल के पीछे 25 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड व वार्ड नंबर 26 इंद्रपुरी कॉलोनी में 26 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क बनेगी।

ये रहे मौजूद
सभापति प्रकाश जैन, गौरव यादव, शिवा पोरवाल, अंतिम मावर, उषा रामचंद्र सिसौदिया, पार्षद शशिकांत मावर, सतीश कैथवास, साहिल शर्मा, बिट्टू यादव, गोलु यादव, मंजू राजेश गगरानी, भावना सुभाष रावल, उषा नरेश यादव, सोहेल आजम, संदीप चौधरी, विशाल गुर्जर, मेघा धवन, प्रमोद चौहान, आसिफ हुसैन, रमाशंकर मालवीय, अब्दुल शरीफ, सपना वासुदेव चौहान, गौरी साहनी, योगेश मीणा, विजयसिंह सिसौदिया, भवानीसिंह देवड़ा, ओमप्रकाश मेतवासा, पूर्व पार्षद रामनिवास स्वामी, अजय कुशवाह, प्रदीप दुबे आदि मौजूद थे। संचालन नपा उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा ने किया। आभार नपा इंजीनियर नीलेश पंचोली ने माना।

Share:

Next Post

नागदा में अक्षय तृतीया पर होगा सामूहिक विवाह समारोह

Thu Dec 15 , 2022
कोरोना के कारण तीन साल तक नहीं हो पाया था आयोजन नागदा। इस साल आखातीज पर सामूहिक कन्या विवाह समारोह होगा। कोरोनाकाल के तीन साल बाद हो रहा यह आयोजन इस साल 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया पर होगा। मप्र शासन के सहयोग व दीनदयाल विचार मंच के तत्वावधान में कृष्णा जीनिंग परिसर में […]