बड़ी खबर

कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने दिया इस्तीफा


नई दिल्ली । पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले कांग्रेस को मंगलवार को बड़ा झटका लगा (Big blow to Congress) है, क्योंकि पूर्व कानून मंत्री (Former Law Minister) अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) ने पार्टी से अपना इस्तीफा (Resignation) सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) को भेजा है (Sent) ।


उन्होंने कहा, “इस मामले पर विचार करने के बाद, मैंने निष्कर्ष निकाला है कि वर्तमान परिस्थितियों में और मेरी गरिमा के अनुरूप, मैं पार्टी के बाहर बड़े राष्ट्रीय मुद्दों का सबसे अच्छा समर्थन कर सकता हूं।

उन्होंने कहा, “मैं 46 वर्षों के लंबे जुड़ाव के बाद पार्टी छोड़ रहा हूं ।” उन्होंने अपने त्याग पत्र में कहा, “अतीत में मुझ पर ध्यान देने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं और आने वाले वर्षों में आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

अश्विनी कुमार ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के दौरान कानून और न्याय मंत्री और औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था। उन्हें 1991 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरलों में से एक नियुक्त किया गया  था।

Share:

Next Post

मक्सी रोड और बडऩगर रोड पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

Tue Feb 15 , 2022
उज्जैन। लंबे समय बाद प्रशासन की टीम ने मिर्ची, हल्दी एवं मसालों की जाँच की तथा उनकी शुद्धता भी देखी। इस दौरान सेम्पल लिए गए हैं जबकि यह कार्य सतत होना चाहिए। जांच दल में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा, बी.एस.देवलिया व प्रभुलाल डोडियार ने बताया कि टीम द्वारा मक्सी रोड स्थित उंडासा गांव […]