मध्‍यप्रदेश

MP: ग्वालियर के जंगलों में एयरक्राफ्ट से गिराए गए बम के गोले, जानें क्या है मामला

ग्वालियर। दतिया और ग्वालियर (Datia and Gwalior) के रतनगढ़ माता मंदिर के जंगलों में धमाकों का वीडियो सामने आया है। जंगलों में एक के बाद एक एयरक्राफ्ट से गोले (shells from aircraft) गिराए गए। धमाकों की आवाज सुनकर मंदिर में आए श्रद्धालु (Devotees visiting the temple) दहशत में आ गए हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि आसमान में एयरक्राफ्ट (aircraft in the sky) दखे गये। उसके बाद उनसे नीचे बम गिरते नजर आए। एयरक्राफ्ट से लगभग 3 से 4 गोले नीचे गिराए गए, इनसे जंगलों में जोरदार धमाका हुआ।

दरअसल ग्वालियर जिलान्तर्गत देवगढ़ (Deogarh under Gwalior district) के जंगलाें में वायुसेना का दैनिक अभ्यास (air force daily exercise) चल रहा था। ये जंगल दतिया के पास है, लेकिन ग्वालियर जिले के अंतर्गत आता है। इन जंगलाें में आज सुबह से ही एयरक्राफ्ट मंडराने शुरू हाे गए थे, साथ ही आसपास के इलाकाें में धमाकाें की गूंज सुनाई देने लगी थी। धमाकों की आवाज से मंदिर पहुंचे श्रद्धालुजनों में दहशत छा गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि आसमान में एयरक्राफ्ट देखे गये और उसके बाद उनसे नीचे बम फेंके जाने पर धुआं का गोला भी दिखाई दिया।


बताया जा रहा है जहां पर गोले गिराए गए हैं, वह गिजोरा इलाके का जंगल है। यह एरिया एयरबेस का है। इस जंगल के पास में ही दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता का मंदिर है। जब इस मामले को लेकर दतिया एसपी अमन राठौर (Datia SP Aman Rathore) से बातचीत की, तो उन्होंने बताया के यह गोले ग्वालियर जिले में आने वाले गिजोरा के जंगलों में गिरे हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह ग्वालियर एयर बेस से उड़ने वाले वायु सेना के एयरक्राफ्ट अभ्यास कर रहे थे। यह वायु सेना के अभ्यास का मामला बताया जा रहा है। इसके बावजूद भी इसकी जानकारी जुटा रहे है। वहीं, ग्वालियर ग्रामीण के उप पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर सिंह ने इस संवेदनशील मामले की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया है।

Share:

Next Post

अमृतसर में बीएसएफ के जवान ने चलाई गोली, 5 जवान शहीद

Sun Mar 6 , 2022
नई दिल्ली/चंडीगढ़ । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार को कहा कि पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) के खासा में एक जवान (Jawan) ने कैंप में गोली चलाई (Fired), जिसमें पांच जवान शहीद हो गए (5 Soldiers Martyred) । बीएसएफ ने कहा कि एक कांस्टेबल की पहचान सत्तेप्पा एस.के. के रूप में हुई है, जिन्होंने […]