इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में सुरजीतसिंह चड्ढा, गोलू अग्निहोत्री और KK मिश्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज

इंदौर (Indore)। मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज 17 नवंबर को मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में शाम पांच बजे तक 71 प्रतिशत मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम रंजन ने बताया कि रतलाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 85.49 प्रतिशत वोट पड़े।


उन्होंने बताया कि खिलचीपुर राजगढ़ में मतदान 84.17 प्रतिशत रहा। वहीं, सिवनी के बरघाट विधानसभा क्षेत्र में 84.16 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इस बीच खबर आ रही है कि, जूनी इंदौर थाने में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है।

Share:

Next Post

क्यों देश को इंतजार है नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने का

Sat Nov 18 , 2023
– आर.के. सिन्हा अगर सब कुछ योजना के चलता रहा तो उत्तर प्रदेश के जेवर में तेजी से बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान अगले साल मार्च के महीने में अपने सफर पर चली जाएगी। यानी अब छह से भी कम महीनों का वक्त बचा है, इसे शुरू होने में। पहले कहा जा […]