देश

वर्क फ्रॉम होम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को आज से शतप्रतिशत हाजरी के साथ करेंगे काम 

नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी के चलते वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को आज  (Today) यानी 7 फरवरी से दफ्तर आकर काम  करना (100% Attendance) अनिवार्य कर दिया गया है और इसके तहत कोई छूट नहीं है।

इसे लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Union Minister Dr. Jitendra Singh) ने  जानकारी देेेते हुए बताया है कि  आज से पूर्ण कार्यालय उपस्थिति फिर से शुरू की गई है और सभी स्तरों के कर्मचारी बिना किसी छूट के नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। 



केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि विभागों के प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्मचारी हर समय फेस मास्क पहनें और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जारी रखें। उल्‍लेखनीय है कि कोरोना महामारी में प्रसार के चलते कार्मिक मंत्रालय ने तीन जनवरी को एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि सचिव स्तर से नीचे के 50 फीसदी कर्मचारियों को 31 जनवरी तक घर से काम करने की अनुमति दी गई थी।

Share:

Next Post

क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लता मंगेशकर ने रखा था उपवास, धोनी पर भी हुई थी नाराज

Mon Feb 7 , 2022
नई दिल्ली। महान गायिका लता मंगेशकर (Singer Lata Mangeshkar) का रविवार सुबह निधन हो गया। इसके बाद शाम को ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार (funeral with state honors) कर दिया गया। मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) को आखिरी विदाई दी गई। उनके निधन […]