देश

चिराग पासवान का आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने अछुत बताया, 51 लीटर दूध से धुल डाली प्रतिमा

नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान (President Chirag Paswan)के हाजीपुर से नामांकन(Nomination from Hajipur) दाखिल करने के बाद अनवरपुर चौक पर संविधान निर्माता बाबा आंबेडकर (Baba Ambedkar)की मूर्ति का माल्यार्पण (garlanding the statue)किया था। जिसके बाद प्रतिमा की दूध से धुलाई की गई। गुरुवार शाम में 51 लीटर दूध से धोने का वीडियो वायरल हुआ। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भीम आर्मी संघ के नेता रणधीर कुमार और अनवरपुर चौक निवासी छोटे पासवान के साथ कुछ युवा प्रतिमा धोने में जुटे थे। इन लोगों ने बताया कि चिराग ने प्रतिमा छू ली थी। इनका आरोप है कि चिराग दलित विरोधी हैं।

चिराग़ पासवान को दलित विरोधी बताया

इस दौरान चिराग़ पासवान को दलित विरोधी बताया। इस दौरान बाबा साहब अमर रहें का नारा लगाते हुए भारतीय संविधान जिंदाबाद का नारा बुलंद किया। चिराग पासवान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। भीम आर्मी संघ के नेता रणधीर कुमार और अनवरपुर चौक निवासी छोटे पासवान के साथ कई दर्जन युवा प्रतिमा धोने के लिए जुटे थे और नारेबाजी भी की।


स्थानीय पासवान जाति के लोगों ने बताया कि चिराग पासवान जब नामांकन के दौरान रोड शो करते हुए जा रहे थे तभी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को छू दिए थे। जिसको लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अछूत हो गई। हम लोगों ने 51 लीटर दूध से धोकर बाबा साहब भीमराव की प्रतिमा की शुद्धिकरण किया।

आरक्षण विरोधी चिराग पासवान

आंबेडकर की मूर्ति धुलने वाले लोगों ने कहा कि आरक्षण विरोधी चिराग पासवान ने आंबेडकर की मूर्ति को छुआ है। जिसके बाद हम लोगों ने शुद्धिकरण का काम किया है। और मूर्ति को दूध को धोया है। बाबा साहब खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे। इसलिए हम लोगों ने 51 लीटर दूध से उनका शुद्धिकरण किया है। वहीं पासवान समाज के लोगों ने कहा कि हम लोग चिराग पासवान का विरोध कर रहे हैं। और चिराग के लिए वोट नहीं करने की अपील कर रहे हैं।

इससे पहले चिराग अपनी मां रीना पासवान के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उनके समर्थन में हुई सभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, शाहनवाज हुसैन, जिले के एनडीए विधायक मौजूद रहे। उपेन्द्र कुशवाहा उनके प्रस्तावक बने। नामांकन के बाद चिराग पासवान ने रोड शो भी किया था। औऱ फिर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था।

Share:

Next Post

SRH vs RR: राजस्थान के खिलाफ रोमांचक जीत पर बोले भुवनेश्वर कुमार, मैं नतीजे के बारे में...

Fri May 3 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (fast bowler bhuvneshwar kumar)ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)के खिलाफ हुए मुकाबले (competition)के बाद कहा कि आखिरी ओवर में उनकी ना तो कप्तान और ना ही किसी और खिलाड़ी के साथ कुछ चर्चा हुआ। उन्होंने सिर्फ अपने प्रोसेस को फॉलो किया और अपनी टीम […]