इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कंटेनर होम तो ठंडे बस्ते में, पर्यटन विकास निगम के भी टेंट लगे

  • पूरे प्रदेश के लिए लिए 100 टेंट किराए पर, एक महीने का हुआ अनुबंध

इंदौर। हनुवंतिया की लोकप्रियता को देखते हुए पर्यटन विकास निगम वहां अपनी प्रॉपर्टी का विस्तार करने की तैयारी में कंटेनर होम्स लाने वाला था, लेकिन फिलहाल कंटेनर होम्स तो नहीं, पर्यटन विकास निगम भी टेंट की ही सुविधा देने वाला है। पर्यटन विकास निगम ने इसके लिए निजी कंपनी से अनुबंध किया है, जो पूरे प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर टेंट लगाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल निगम ने पूरे प्रदेश के लिए 100 टेंट किराए पर लेकर कंपनी से एक महीने का अनुबंध किया है। ये कंपनी 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए पूरे प्रदेश में ये टेंट लगाएगी, जिनमें पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाएं होंगी।

ये अनुबंध पर्यटकों की मांग के अनुसार आगे भी बढ़ाया जा सकता है। हनुवंतिया में आज से जल महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां पर्यटन विकास निगम के पास टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स हनुवंतिया में केवल 10 ही कमरे हैं। इसके अलावा निगम यहां पर्यटकों के लिए 10 टेंट की सुविधा देने वाला है, जिनमें पर्यटकों को होटल के कमरों जैसी ही तमाम सुविधाएं मिलेंगी।


15 दिसंबर से कुछ समय पहले ही बुकिंग
अधिकारियों के मुताबिक, इन टेंट की सुविधा 15 दिसंबर से मिलेगी, इसलिए बुकिंग भी इस तारीख से कुछ समय पहले ही खोली जाएगी। ये टेंट हनुवंतिया के अलावा पर्यटन स्थलों की मांग के अनुसार मांडु, पंचमढ़ी सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर लगाने की तैयारियां चल रही है। बताया जा रहा है कि तमाम सुविधाओं से लैस इस एक टेंट के लिए कंपनी को विभाग एक दिन का साढ़े पांच हजार रूपए किराया चुका रहा है।

Share:

Next Post

अच्छे आचरण के चलते गणतंत्र दिवस पर रिहा हो सकते हैं सिद्धू

Tue Nov 29 , 2022
नई दिल्ली। 34 साल पुराने रोड रेज (Road Rage) मामले में पटियाला जेल (Patiala Jail) में बंद कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोतसिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को अच्छे आचरण के लिए गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर रिहा किया जा सकता है। रोड रेज मामले में सिद्धू को 1 साल की सजा हुई है। वे […]