इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में 7 बजे से कतार में लगे, पोहे खाए, 9 बजे से लगना शुरू हुए डोज

मंदिर, शॉपिंग मॉल, सिनेमा से लेकर गली-मोहल्ले, टाउनशिप तक वैक्सीनेशन की धूम
इंदौर।   आज इंदौर सहित प्रदेशभर में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 2 लाख से अधिक इंदौरियों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, कई सेंटरों पर सुबह 7 बजे से ही लोग पहुंच गए। कतार में खड़े-खड़े पोहे भी खाए और फिर 9 बजे से वैक्सीन के डोज लगना अधिकांश सेंटरों पर शुरू हो गया। मंदिर, शॉपिंग मॉल, स्कूल, कॉलेज, टाउनशिप, गली-मोहल्ले से लेकर गांव-गांव तक वैक्सीनेशन की धूम रही।


इंदौर पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन के मामले में भी अव्वल है और 18 लाख से अधिक लोगों को पहला डोज लग भी चुका है। 1 हजार से अधिक सेंटरों पर आज 2 लाख से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है । हालांकि आज सुबह 7 बजे से ही कई सेंटरों पर लोगों की कतारें लग गई। मगर पासवर्ड नेटवर्क समस्या के साथ-साथ कई स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग का अमला वैक्सीन पहुंचा सका। वहीं ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन में भी तकनीकी कारणों से परेशानी आती रही, जिसके चलते कई सेंटरों पर सुबह तेज गति से वैक्सीनेशन नहीं हो पाया। सुबह खजराना गणेश मंदिर से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, कलेक्टर मनीष सिंह ने की। वहीं सी-21 और मल्हार मेगा मॉल को भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाते हुए सजाया-संवारा गया और वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मॉल मॉल ऑनर करण छाबड़ा के मुताबिक फ्रिज, मल्टी कूकर, इडली मेकर, गिफ्ट कार्ड सहित अन्य ईनाम लकी ड्रॉ के जरिए दिए जाएंगे।

आधे दिन की सरकारी छुट्टी… निजी से भी अपील
कलेक्टर मनीष सिंह ने एक आदेश जारी कर सरकारी और निजी कार्यालयों, व्यवसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आधे दिन का सवैतनिक अवकाश देने की भी घोषणा की। उन्होंने सभी निजी कार्यालय संचालकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने स्टाफ को वैक्सीन लगवाने के लिए छुट्टी दे।

Share:

Next Post

Tokyo Olympics 2021 की तैयारी जोरों पर, उद्घाटन समारोह में इतने दर्शकों को मिल सकता है प्रवेश

Mon Jun 21 , 2021
  टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) 2021 की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस साल के ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के उद्घाटन समारोह (opening ceremony) में करीब 20,000 दर्शकों को नेशनल स्टेडियम में प्रवेश दी जा […]