बड़ी खबर

ED के पास पेश नहीं होंगे दिल्‍ली सीएम केजरीवाल, नोटिस को ही बता दिया फर्जी, आगे क्‍या है रणनीति

नई दिल्‍ली (New Dehli)। दिल्ली (Delhi)के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने पेशी से ठीक पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को समन नोटिस (notice)का जवाब भेजा है। केजरीवाल (Kejrival)ने इसे गैर कानूनी (illegal)बताते हुए तुरंत वापस लेने को कहा है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्हें चार राज्यों में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए भाजपा के कहने पर नोटिस भेजा गया है। केजरीवाल के जवाब से माना जा रहा है कि वह आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को भेजे जवाब में कहा, ‘समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ईडी को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।’ मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। केजरीवाल समन मिलने के बाद से इस पर चुप्पी साधे रहे, जबकि पार्टी के नेता उनकी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर करते रहे। पेशी से ठीक पहले केजरीवाल ने जवाब भेजा है। माना जा रहा है कि केजरीवाल नोटिस के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने ईडी की नोटिस को लेकर कहा था कि आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। ‘आप’ ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई थी। केजरीवाल को जिस शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब किया है, उसी में उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस साल फरवरी से ही जेल में हैं। हाल ही में उनके वरिष्ठ नेता संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ छोड़ MP जा सकते हैं केजरीवाल

सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल का गुरुवार को मध्य प्रदेश जाने का प्लान है। वह सिंगरौली में पार्टी की उम्मीदवार रानी अग्रवाल के नामांकन में शामिल हो सकते हैं। केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सिंगरौली जा सकते हैं। रानी अग्रवाल आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में संयोजक भी हैं।

Share:

Next Post

आतंकी संगठन के संस्थापक के बेटे का खुलासा- पैसों के लिए हमास ही ले रहा बच्चों की जान

Thu Nov 2 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। आतंकी संगठन हमास (Terrorist organization Hamas) के संस्थापक शेख हसन यूसुफ (Founder Sheikh Hassan Yusuf) के बेटे मोसाब हसन यूसुफ (Son Mosab Hasan Yusuf) ने विस्फोटक खुलासा (Explosive revelations) करते हुए कहा है कि हमास ही फलस्तीनी बच्चों (Palestinian children) के खून का प्यासा है। एक ब्रिटिश पत्रकार को दिए साक्षत्कार में मोसाब […]