बड़ी खबर

G20: दूसरी शेरपा बैठक आज से, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)। भारत की जी20 अध्यक्षता (India’s G20 Presidency) के तहत दूसरी “जी20 शेरपाओं” (Second “G20 Sherpas”) की 30 मार्च से दो अप्रैल तक होने वाली चार दिवसीय बैठक (four day meeting) आज से शुरू होगी। बैठक में आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों (international and regional organizations) के 120 प्रतिनिधियों (120 representatives) के बीच आर्थिक (economic) और विकास प्राथमिकताओं (development priorities) पर बहुपक्षीय चर्चा होगी।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चर्चा में समकालीन वैश्विक चुनौतियों के समाधान पर बात होगी और नीतिगत दृष्टिकोण और ठोस कार्यान्वयन दोनों पर ध्यान केंद्रित करेगी।


बैठक की अध्यक्षता भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत करेंगे और इसमें दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, नौ आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 120 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी देखने को मिलेगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में वैश्विक चिंता के कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

अतिमाभ कांत की अध्यक्षता में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत दूसरी जी20 शेरपा बैठक केरल के कुमारकोम के सुरम्य गांव में शुरू होगी। अतिमाभ कांत जी20 तिकड़ी के साथ चर्चा का नेतृत्व करेंगे जिसमें भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील शामिल हैं। चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधि जी-20 की आर्थिक और विकासात्मक प्राथमिकताओं के साथ-साथ समकालीन वैश्विक चुनौतियों के समाधान पर बहुपक्षीय चर्चा करेंगे। बैठक के दौरान विचार-विमर्श नीतिगत दृष्टिकोण और ठोस कार्यान्वयन पर केंद्रित होगा।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दूसरी शेरपा बैठक में वैश्विक चिंता के कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और शेरपा ट्रैक के भीतर 13 कार्यकारी समूहों के तहत किए जा रहे कार्यों को शामिल किया जाएगा। शेरपा बैठकों के विचार-विमर्श विभिन्न शेरपा ट्रैक और वित्त ट्रैक बैठकों के परिणामों को आगे बढ़ाएंगे। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विचार-विमर्श सितंबर 2023 में नई दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन में अपनाए जाने वाले नेताओं की घोषणा का आधार बनेगा।

विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दूसरी जी20 शेरपा बैठक डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (DPI) और हरित विकास पर दो उच्च-स्तरीय साइड इवेंट्स के साथ शुरू होगी। NASSCOM, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और डिजिटल इम्पैक्ट एलायंस (DIAL) के साथ साझेदारी में आयोजित, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर साइड-इवेंट सभी जी20 प्रतिनिधियों के लिए एक व्यापक डिजिटल अनुभव के साथ शुरू होगा। इसके बाद विकासोन्मुख और समावेशी डीपीआई बनाने के लिए वैश्विक चुनौतियों और अवसरों पर कई पैनल चर्चाएं होंगी।

Share:

Next Post

पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही दिक्कत, अस्पताल में हुए भर्ती

Thu Mar 30 , 2023
वेटिकन सिटी (Vatican City )। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) श्वसन संक्रमण (respiratory infection) से पीड़ित हैं और उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रहने की आवश्यकता होगी। सीएनएन के मुताबिक, वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने बुधवार को एक बयान में यह घोषणा की। मेडिकल जांच के लिए ले जाए गए पोलिक्लिनिको ए जमेली […]