बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मध्यप्रदेश के बालाघाट में हॉक फोर्स ने 3 इनामी नक्सलियों को मार गिराया


बालाघाट/भोपाल । मध्यप्रदेश और महाराष्ट की सीमा (Madhya Pradesh and Maharashtra Border) पर बालाघाट जिले में (In Balaghat District) नक्सलियों (Naxalites) और पुलिस (Police) के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में तीन इनामी नक्सलियों (3 Rewarded Naxalites) को हॉक फोर्स (Hawk Force) ने मार गिराया (Kills) । मारे गए नक्सलियों में एक महिला भी है।


राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि बालाघाट जिले के बहेला थाना इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि, हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी के मेंबर और 15 लाख के इनामी नक्सली नागेश और 8-8 लाख के इनामी एरिया कमांडर नक्सली मनोज और रामे को ढेर किया है। रामे महिला नक्सली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट की सीमा से लगे बालाघाट जिले में नक्सलियों के दल के आने सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने जिसमें हॉक फोर्स शामिल है, उसने नक्सलियों को घेरा और दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इसमें एक महिला सहित तीन नक्सली मारे गए।

Share:

Next Post

बिहार में वज्रपात से 17 की मौत, नीतीश ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का दिया निर्देश

Mon Jun 20 , 2022
पटना । बिहार में (In Bihar) बारिश के दौरान वज्रपात के कारण (Due to Lightning) 17 लोगों की मौत हो गई (17 People Died) । इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kunar) ने 17 व्यक्तियों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए (Condoling the Death of 17 Persons) मृतक के परिजनों (Kin of the Deceased) […]