बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्र पंचायत चुनाव 2021 : राज्य निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान, तीन चरणों में होंगे चुनाव

भोपाल । मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Election) की तारीखों का ऐलान हो गया है। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। पहले चरण में 85 जनपद पंचायत, दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायत, तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायत के चुनाव होंगे। पहले चरण का 6 जनवरी 2022 को मतदान, दूसरे चरण का 28 जनवरी को मतदान, तीसरे चरण का 16 फरवरी को मतदान होगा।

पंचायत चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (State Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना और नाम निर्देशन 13 दिसंबर को होगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा। 6 जनवरी को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी को होगा और तीसरे चरण का मतदान 16 फरवरी को होगा। पहले चरण में 9 जिलो में पंचायत चुनाव होंगे, दूसरे चरण में 7 जिलों में और तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव होंगे। इसी प्रकार पहले पंचायत चुनावों के लिए 77398 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


उन्होंने बताया कि जिला और जनपद पंचायत के सदस्यों का चुनाव ईवीएम से होगा, जबकि ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच के चुनाव मत पत्र से होंगे। 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान कर्मी नियुक्त होंगे। चुनाव के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र इस्तेमाल किए जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदाता को वोट डालने के लिए कोई एक पहचान पत्र मतदान केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा। जिन पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 में पूरा होगा, वहां तभी पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।

रिक्त पद के लिए पंचायत चुनाव

52 जिले- 859859 जिला सदस्य

313 जनपद- 6727 जनपद सदस्य

22581 ग्राम पंचायत -22581 सरपंच

22581 ग्राम पंचायत -362754 लाख पंच

इसे और अधिक विस्तार से समझें तो मध्यप्रदेश में 23,835 ग्राम पंचायतें हैं। 904 जिला पंचायत सदस्य और छह हजार 35 जनपद सदस्य त्रिस्तरीय पंचायत का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष 52, उपाध्यक्ष 52, जनपद पंचायत अध्यक्ष 313, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष 313, जिला पंचायत सदस्य 904, जनपद पंचायत सदस्य 6833 और पंच 3,77,551 हैं। इससे पूर्व प्रदेश में 2014-15 में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराए गए थे। जिनका कि कार्यकाल बीते वर्ष 2020 में समाप्त हो चुका है। सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग कोरोना के कारण से इस मामले में कार्यकाल समाप्ति के तुरन्त बाद इन्हें सम्पन्न नहीं करा सकी थी, जोकि इस साल प्रदेश में आचार संहिता लगने के साथ ही सम्पन्न होने जा रहे हैं। आगे नए वर्ष 2021 के आगमन के साथ ही सभी पंचायतों को उनके चुने हुए जनप्रतिनिधि मिल जाएंगे।

Share:

Next Post

डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट से दोबारा संक्रमित होने की अधिक संभावना : स्टडी

Sat Dec 4 , 2021
केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में शोधकर्ताओं के एक दल ने कहा कि उन्हें कुछ सबूत मिले हैं कि जो लोग एक बार कोविड से संक्रमित हो गए थे, उनकी बीटा या डेल्टा वैरिएंट (Beta or Delta variants) की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) से दोबारा संक्रमित (Reinfection) होने की संभावना अधिक (More […]