बड़ी खबर

आलाकमान ने सुक्खू के नाम पर लगाई मुहर, अग्निहोत्री और प्रतिभा समर्थक नाराज

नई दिल्ली: हिमाचल में मुख्यमंत्री पद के लिए दो दिन से जारी मंथन अब खत्म होता नजर आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के नए सीएम होंगे. बता दें कि इससे पहले ही खबर आ गई थी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गई हैं. इसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री का नाम आलाकमान को भेजा गया था. अब जानकारी मिल रही है कि आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. इस फैसले के बाद अग्निहोत्री और प्रतिभा समर्थक नाराज बताए जा रहे हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की ओर से आम सहमति से प्रस्ताव पास करके विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष को दिए जाने के एक दिन बाद शनिवार को भी मुख्यमंत्री पद के लिए सुबह से ही मंथन चल रहा है. सुबह से ही कांग्रेस विधायकों का शिमला स्थित सेसिल होटल में जमावड़ा होने लगा था, जहां पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ठहरे हुए हैं.


आलाकमान के आदेश को होगा पालन- सुक्खू
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक विधायकों के साथ बैठक के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. हालांकि इस संबंध में अभी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. कुछ ही देर में विधायक दल की बैठक होनी है, उसमें आलाकमान की ओर से जो आदेश होगा उसे माना जाएगा.

बता दें, कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटें जीती हैं. विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था और गुरुवार को परिणाम घोषित हुए. इसके पहले शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में एआईसीसी के प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ पर्यवेक्षकों ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और उन्हें पार्टी के विजेता विधायकों की सूची सौंपकर सरकार बनाने का दावा करने के लिए समय मांगा.

Share:

Next Post

अली मेहंदी के साथ वापस कांग्रेस में लौट आई कांग्रेस की नवनिर्वाचित दोनों पार्षद

Sat Dec 10 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस की नवनिर्वाचित दोनों पार्षद (Both Newly Elected Councilors of Congress) सबीला बेगम और नाजिया खातून (Sabeela Begum and Nazia Khatoon) प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष (State Congress Vice President) अली मेहंदी के साथ (With Ali Mehndi) वापस कांग्रेस में लौट आई (Returned to Congress) । नगर निगम चुनाव का परिणाम आने के […]