भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आवारा कुत्ते व सूअर न पकड़े तो होगा आंदोलन

संत नगर। उपनगर में आवारा कुत्तों और सूअरों की बढ़ती संख्या से न सिर्फ गंदगी फैल रही है बल्कि उनके द्वारा फैलाए गए संक्रमण से अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म ले रही हैं। यह आरोप कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंदनानी ने लगाते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने में पूरी तरह असफल रहा है। यहां के हर गली -मोहल्ले में आवारा कुत्तों का झुंड देखा जा सकता है । उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही आवारा कुत्तो व सूअरों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस जन आंदोलन छेड़ देगी। नगर निगम कमिश्नर से स्वास्थ्य सेवाओं की मांग करने वालों में पूर्व पार्षद अशोक मारण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज मनवानी, कैप्टन के जे कुरियन, तेजा सिंह सोढ़ी, माधु चांदवानी, लीलाधर पंवार, घनश्याम लालवानी, तुलसी जोतवानी, जगदीश आसनानी, मनोहर सतानी, जितेश खानचंदनानी, सतिश यादव, सोनु तोमर, जगदीश सांवल,े विनोद राय शामिल है।

Share:

Next Post

WWE चैंपियन जॉन सीना ने रचाई शादी

Thu Oct 15 , 2020
नई दिल्ली। 16 बार के वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट चैंपियन (WWE) और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना (John Cena) ने आखिरकार शादी कर ली है। बुधवार रात फ्लोरिडा के टाम्पा में एक समारोह में जॉन सीना ने प्रेमिका शाय शरियातदेह (Shay Shariatzadeh) से शादी की। इस समारोह में कई फिल्मी सितारे, डब्ल्यूडब्ल्यूई की हस्तियां शामिल हुईं। जॉन […]