इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंडिगो ने निरस्त की तीन शहरों की छह उड़ानें

  • बुकिंग करवा चुके यात्री परेशान, कंपनी लगातार निरस्त कर रही उड़ानें

इंदौर। इंडिगो एयर लाइंस इंदौर से लगातार अपनी उड़ानों को निरस्त कर रही है। आज भी कंपनी ने इंदौर से चलने वाली तीन शहरों की छह उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इनमें दिल्ली, हैदराबाद और बैंगलुरु की उड़ानें शामिल हैं। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस द्वारा आज निरस्त की गईं उड़ानों में पहली उड़ान (6ई-2077/2718) दिल्ली से सुबह 6.45 बजे इंदौर आकर 7.20 बजे वापस दिल्ली जाने वाली, दूसरी (6ई-7271/7272) हैदराबाद से सुबह 8.05 बजे इंदौर आकर 8.25 बजे वापस हैदराबाद जाने वाली और तीसरी (6ई-6317/6318) रात 8.20 बजे बैंगलुरु से इंदौर आकर 8.50 बजे वापस बैंगलुरु जाने वाली उड़ान शामिल हैं।


कंपनी ने इन उड़ानों को निरस्त करने के लिए ऑपरेशनल कारणों की बात कही है। बुकिंग करवा चुके यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया गया है। कंपनी इससे पहले भी पिछले दिनों में कई बार अपनी उड़ानों को निरस्त कर चुकी है। एक ओर जहां रोजाना उड़ानों को निरस्त करते हुए इंडिगो ऑपरेशनल कारणों की बात कह रही है, दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि इंडिगो जिन मार्गों पर उड़ानों को निरस्त कर रही है, उन पर कंपनी की एक से ज्यादा उड़ानें संचालित हो रही हैं। इसके कारण कभी भी किसी फ्लाइट में यात्री कम होने पर कंपनी एक उड़ान को निरस्त करते हुए उसके यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट कर रही है।

Share:

Next Post

विचारधारा से समझौता सबसे बड़ा विश्वासघात : शिन्दे

Sun Jul 31 , 2022
आप उन्हें क्या कहेंगे, जिन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए विचारधारा से समझौता किया गठजोड़ भाजपा से और सरकार बनाई कांग्रेस-राकांपा के साथ मिलकर मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विचारधारा से समझौता सबसे बड़ा विश्वासघात है। ‘आप उन्हें क्या कहेंगे, जिन्होंने महज मुख्यमंत्री बनने के लिए बाला साहेब की विचारधारा से समझौता […]