इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हर घर नल से जल योजना के अमल में भी इंदौर आगे

  • दिल्ली और भोपाल के आला अफसरों ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, कलेक्टर ने दी जानकारी – स्वसहायता समूह की महिलाओं से भी चर्चा

इंदौर। जल जीवन मिशन के कार्यों और योजनाओं को देखने के लिए कल दिल्ली और भोपाल के आला अफसर इंदौर पहुंचे। वहीं प्रदेश में बढ़ रहे जलसंकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी आज सुबह अपने निवास पर बैठक ली और कहा कि लोगों की जल समस्या को प्राथमिकता से निराकृत करें। वहीं हर घर नल से जल योजना के अमल में भी इंदौर आगे रहा और आला अफसरों ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर योजनाओं का क्रियान्वयन तो देखा ही, वहीं ग्रामीण महिलाओं से जलप्रदाय के संबंध में चर्चा भी की। इस दल के साथ कलेक्टर मनीष सिंह सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ एसडीएम सांवेर भी मौजूद रहे।


केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव सुश्री विनी महाजन और उनके दल ने आज इंदौर में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का मौका मुआयना कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल-जीवन मिशन के कार्यों को देखा, ग्रामीणों से चर्चा की और योजनाओं के लाभ के बारे में बात की। सुश्री महाजन ने जल-जीवन मिशन के तहत इंदौर जिले में चल रहे कार्यों की सराहना करते हुये संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मलय श्रीवास्तव, कलेक्टरश्री मनीष सिंह, डायरेक्टर नेशनल जल जीवन मिशन अमित शुक्ला, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के.के. सोनगरिया, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री विजय सिंह सोलंकी, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इंदौर अजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर श्रीमती वंदना शर्मा, सुनील उदिया कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी इंदौर तथा एसडीएम सांवेर रवीश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

सुश्री महाजन विशेषकर ग्रामीण महिलाओं से जल प्रदाय के विषय में चर्चा की। महिलाओं को संतुष्ट देखकर वे भी प्रसन्न हुई। ग्रामीणों से चर्चा के बाद सभी अधिकारी पंचायत भवन पहुंचें। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से चर्चा की। साथ ही योजना के संचालन संधारण के बारे में भी चर्चा की। नल से जल की यह योजना ग्राम पंचायत को हैंड ओवर की जा चुकी है। गांव में जल-कर ग्राम पंचायत द्वारा सौ रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है।

Share:

Next Post

54 प्रत्याशियों के लिए शुरू हुई मतगणना

Mon Apr 25 , 2022
मप्र हाईकोर्ट बार एसो. चुनाव, मतदान समाप्त होने के बाद शुरु होगी मतगणना जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए आज मत डाले जा रहे हैं। सुबह 10:30 बजे से मतगणना शुरु हुई। आज कुल 2718 वोटर 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शाम 5 बजे तक मतदान […]