इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में तालाब बनाने की तैयारी

  • सात एकड़ में सिटी फॉरेस्ट भी ले रहा है आकार

इंदौर (Indore)। लगभग 2000 उद्योग वाले सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र (Sanwer Road Industrial Area) में जमीन के अंदर जल स्तर बढ़ाने के लिए हार्वेस्टिंग सिस्टम के अलावा बारिश के जल को सहेजने के लिए तालाब बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। तालाब बनाने के साथ उसकी पाल पर पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे।

उद्योग संचालन के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए जश इंजीनियरिंग कम्पनी औद्योगिक क्षेत्र को नई सौगात देने जा रही है। कम्पनी अपने सीएसआर फंड से औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर -सी में लगभग 4 एकड़ में तालाब यानी लघु सरोवर का निर्माण करा रही है। इसके अलावा तालाब के आसपास सिटी फॉरेस्ट भी बना रही है। एमपी इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि इस तालाब निर्माण पर कम्पनी 20 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है। जश कम्पनी की सराहनीय पहल से न सिर्फ जलस्तर बढ़ेगा बल्कि मिनी सिटी फॉरेस्ट से औद्योगिक क्षेत्र की आबो हवा भी साफ व स्वच्छ होगी। वायु गुणवत्ता व पर्यावरण में भी सुधार होगा।


फॉरेस्ट बना दिया पर पौधे मुरझाए…
सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-सी में 4 एकड़ में तालाब व मिनी सिटी फॉरेस्ट के अलावा दो अन्य सेक्टर-ए और ई में कुल 7 एकड़ में भी एमपी डायकेम और साइंस्टीफिक इक्युपमेंट कम्पनी द्वारा सिटी फॉरेस्ट का निर्माण किया जा रहा है। मध्य्प्रदेश इंडस्ट्री एसोसिएशन के अनुसार सिटी फॉरेस्ट एरिया में लगाए गए पौधे अब धीरे-धीरे पेड़ बनने लगे हैं, मगर भूजलस्तर की कमी के चलते पेड़-पौधों के विकास के लिए अतिरिक्त ध्यान देना पड़ रहा है। सेक्टर-ए व सेक्टर ई में दो सिटी फॉरेस्ट के निर्माण व संरक्षण के लिए लगभग 10 लाख रुपए खर्च कर लगभग 1 किलोमीटर की बाउंड्रीवॉल बनवाई है।

Share:

Next Post

आधी रात को दुकानें खुलवाई, रातोंरात बनवाए नेपाल के पांच सौ झंडे

Fri Jun 2 , 2023
निगम अफसर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर झंडे बनाने वालों को तलाशते रहे, तैयार हुए झंडों को एयरपोर्ट से लेकर विभिन्न मार्गों पर लगाया इन्दौर (Indore)। प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश के बाद आधी रात को निगम अधिकारी झंडे बनाने वालों को ढूंढ़ते रहे और कुछ जगह झंडे बनाने वाले मिले तो रातोंरात दुकान खुलवाकर वहां […]