विदेश

इजरायली सेना ने किया इस्लामिक जिहाद के उत्तरी कमान पर कब्जा, मिला हथियारों का जखीरा

डेस्क: गाजा में इजरायली सेना का हमास आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन फाइनल स्टेज में चल रहा है। अब तक गाजा में 11 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। अरब और इस्लामिक देशों से गाजा में इजरायल से तत्काल सीज फायर की मांग होती रही है। मगर इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने हमास के पूर्ण खात्मे तक युद्ध में नहीं रुकने का प्रण किया है। इस बीच इजरायली सेना ने इस्लामिक जिहाद के उत्तरी कमान पर कब्जा कर लिया है। यह हमास और इस्लामिक जिहाद के आतंकियों के लिए बड़ा झटका है।


इजरायली सेना ने उत्तरी कमान पर कब्जे के साथ ही साथ खतरनाक हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है। आइडीएफ सैनिकों ने खुफिया जानकारी के आधार पर भारी वजन वाले रॉकेट, यूएवी और अतिरिक्त हथियारों का पता लगाया है। इजरायली सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमने इस्लामिक जिहाद के उत्तरी कमान के गढ़ पर कब्ज़ा कर लिया है। आइडीएफ ने बताया कि अब उसने हमास के उस गढ़ पर भी हमला कर दिया है, जहां से युद्ध सामग्री मिली थी। इसकी तस्वीर भी एक्स पर शेयर की गई है।

Share:

Next Post

OBC सभा से अजित गुट के मंत्री ने जरांगे पाटिल को दी चेतावनी, बोले- मुझे मत छेड़ वरना....

Fri Nov 17 , 2023
जालना: महाराष्ट्र में इन दिनों मराठा आंदोलन बनाम ओबीसी आंदोलन बनता नजर आ रहा है। आज जालना के अम्बड़ तालुका में OBC समुदाय के लोगों ने सभा की। इस सभा में अजित पवार गुट के मंत्री और ओबीसी के सबसे बड़ा चेहरा छगन भुजबल भी शामिल हुए। छगन भुजबल ने सभा को संबोधित करते हुए […]