उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित प्रतियोगिता में श्रीमती उज्जैन का चयन हुआ

उज्जैन। अवंतिका नारी शक्ति संगठन द्वारा महिला दिवस के अवसर पर फैशन शोक एवं पारंपरिक वेशभूषा की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें श्रीमती उज्जैन का चयन किया गया। सचिव मोना जैन ने बताया कि संयोजक संध्या सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विहिप प्रांत उपाध्यक्ष मालासिंह ठाकुर, स्त्री रोग विशेषज्ञ अनुराधा पंचोली, सरोज अग्रवाल मौजूद रहीं। इस मौके पर श्रीमती उज्जैन प्रतियोगिता में 45 वर्ष से कम वर्ग में उषा जाटवा प्रथम, स्नेहा अरोरा द्वितीय तथा गुणेश्वरी पाटीदार तृतीय स्थान पर रहीं।



वहीं 45 से अधिक उम्र में श्रीमती उज्जैन में प्रणिता शिंदे प्रथम, वंदना तिवारी द्वितीय, सीमा दुग्गड तीसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में संरक्षक प्रेमलता पुराणिक, अध्यक्ष संध्या सोलंकी, मोना शर्मा, प्रीति कोठारी, मोना जैन, पल्लवी देवनानी, चेतना शर्मा, उर्मिला तोमर, नीलम खत्री, अनीता राजवानी, शांता धींग, मंजू यादव, स्नेहा अरोरा, पूजा पांडे, सरिता पांडे, काजल कटारिया, वंदना तिवारी, वर्षा खत्री, लता जीमनानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Share:

Next Post

आज रात होलिका दहन...कल धुलेंडी मनेगी

Tue Mar 7 , 2023
संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर उज्जैन। पूर्णिमा तिथि दो दिन आने के कारण इस बार होलिका दहन दो दिन मनाया जा रहा। वैसे अधिकांश लोग आज रात होलिका दहन करेंगे, क्योंकि धुलेंडी का सरकारी अवकाश कल बुधवार को है। आज बाजार भी खुले हुए हैं। अभी तक किसी भी एसोसिएशन ने भी कल ही बाजार […]