उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नलिया बाखल की लड़की को आगर नाका पर दोस्त के घर ले गया और दुष्कर्म

उज्जैन। कुछ दिन पहले नलिया बाखल निवासी लड़की को वहीं रहने वाला युवक प्यार के झाँसे में लेकर अपने साथ आगर नाका पर रहने वाले दोस्त के घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया तथा वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करने लगा। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि नलिया बाखल में रहने वाली एक लड़की को वहीं रहने वाले सोएब नामक युवक ने अपने प्रेम जाल में फँसाया और पिछले दिनों उसे बहला-फुसला कर अपने साथ आगर नाका निवासी अपने दोस्त के घर ले गया।


वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी वीडियो के बल पर लड़की को ब्लैकमेल कर लगातार यौन शोषण करने लगा। आरोपी यातनाओं से तंग आकर कल लड़की ने पुलिस में शिकायत की जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना कि मेडिकल जाँच में लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है। इसी तरह नानाखेड़ा क्षेत्र में भी दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ और बडऩगर में पुलिस ने कायमी की है। आए दिन इस तरह के मामले हो रहे हैं तथा दिनभर मोबाईल देखने के दौरान वहीं दोस्ती हो जाती है और बाद में परिणाम इस तरह का आता है।

Share:

Next Post

आखिरकार लग ही गया डीजे साउंड पर प्रतिबंध

Sat Feb 25 , 2023
परीक्षाओं को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक ही होगा उज्जैन। सीबीएसई की परीक्षाएँ चल रही है और बोर्ड की परीक्षाएँ 1 मार्च से आरंभ हो रही है। इस बीच शहर में सुबह से देर रात तक डीजे और अन्य कानफोडू ध्वनि […]