खेल

NZ vs PAK: पाकिस्तान ने फिर किया न्यूजीलैंड को ध्वस्त, बाबर और रिजवान रहे जीत के हीरो

नई दिल्ली: पहले भारत और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के शुरुआती दो मैचों में हारने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिस अंदाज में वापसी की, उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. एक हफ्ते पहले जिस टीम को विश्व कप से बाहर बता दिया गया था, उसने सबको चौंकाते हुए अब विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल में एक बार फिर न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया और तीसरी बार फाइनल की टिकट बुक करा ली.

6 नवंबर को अपने आखिरी सुपर-12 मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तानी टीम ने बुधवार 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपनी वो काबिलियत दिखाई, जिसके दम पर उसे टूर्नामेंट की शुरुआत में खिताब का दावेदार माना जा रहा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 1992 से ही शानदार रिकॉर्ड रखने वाली पाकिस्तानी टीम ने इतिहास बदलने नहीं दिया.


धारदार बॉलिंग, जोरदार फील्डिंग
टूर्नामेंट में लगातार शानदार गेंदबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम ने इस मैच में भी वही कमाल दिखाया. खास तौर पर स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की फॉर्म में वापसी ने इस गेंदबाजी को इसके चरम पर पहुंचा दिया. अफरीदी ने अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक पहले ही ओवर में फिन ऐलन को LBW आउट कर टीम को परफेक्ट शुरुआत दिलाई.

सिर्फ 49 रन तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे और पहले 10 ओवरों तक स्कोर सिर्फ 59 रन था. कप्तान केन विलियमसन और डैरिल मिचेल ने यहां से पारी को संभाला, लेकिन दोनों किसी भी तरह से रफ्तार नहीं बढ़ा सके. खास तौर पर कप्तान विलियमसन इसमें नाकाम रहे. पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने वाले मिचेल ने एक और दमदार पारी खेली और टीम को किसी तरह 4 विकेट के नुकसान पर 152 के स्कोर तक पहुंचाया.

Share:

Next Post

गाजियाबाद डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Wed Nov 9 , 2022
गाजियाबाद । गाजियाबाद (Gaziabad) डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Temple) के पीठाधीश्वर (Peethadheeshwar) यति नरसिंहानंद गिरि (Yeti Narasimhanand Giri) के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई (FIR Registered) । एसपी ईरज राजा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो में यति नरसिंहानंद गिरि प्रधानमंत्री व अन्य महापुरुषों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। इस […]