उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के नामांकन में सचिन पायलट आकर्षण का केन्द्र रहे

  • शहीद पार्क पर आम सभा-रात में ही तैयार होने लगा था मंच-कांग्रेसियों की भीड़

उज्जैन। आज कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की नामांकन रैली में विशेष उत्साह दिखाई दिया तथा कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलेट विशेष रूप से नामांकन रैली में शामिल होने पहुँचे हैं, वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कमान संभाल रखी थी। कांग्रेस इस सीट पर भाजपा को कड़ी टक्कर देने के मूड में दिख रही है और प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि जो कांग्रेस छोड़कर गए हैं वह फूल छाप थे।

लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार जार पकड़ेगा। नामांकन भरने जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी की सभा और रैली के लिए सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन से सभी को फोन कर कहा गया है कि अपने साथ कार्यकर्ताओं को लेकर आएं। एक तरह से कांग्रेस का यह लोकसभा स्तर का बड़ा कार्यक्रम है। आज प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी उज्जैन आ रहे हैं। वे शहीद पार्क पर आम सभा लेंगे। इसके बाद वे यहां से इंदौर के लिए रवाना होंगे। आमसभा के बाद महेश परमार चुनिंदा नेताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय के अंदर जाकर नामांकन फार्म जमा करेंगे। आज सुबह से ही शहीद पार्क पर आम सभा की तैयारी की जा रही थी। हालांकि यहां आम सभा के मंच का निर्माण कल रात में ही तैयार कर लिया गया था।


अलग-अलग क्षेत्रों से पहुँचे कार्यकर्ता
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की नामांकन रैली तथा आमसभा में आज सुबह से ही उज्जैन के अलावा संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उज्जैन पहुंचने लगे थे। कई कार्यकर्ता आज सुबह बाईक रैली के रूप में फ्रीगंज ब्रिज से होते हुए सभा स्थल शहीद पार्क की ओर जाते नजर आए। इसके अलावा अन्य मार्गों से आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ता सामाजिक न्याय परिसर पर सुबह 11 बजे तक एकत्रित हो रहे थे और फिर यहां से एक साथ सभा स्थल की ओर रवानगी की तैयारी में नजर आ रहे थे।

कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश तिवारी के मुताबिक शहीद पार्क पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में नामांकन रैली से पहले रखी गई आम सभा में सचिन पायलट तथा प्रदेश जीतू पटवारी के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, विवेक तन्खा के भी उद्भोधन होना है। इसके अलावा मंच पर अन्य स्थानीय नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। आज उज्जैन आए बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं पर तंज कसा कि वे सत्ता के भूखे हैं और फूल छाप हैं तथा कांग्रेस का वोट बैंक बना रहेगा।

Share:

Next Post

'PM हमारे घोषणापत्र का प्रचार कर रहे', धन पुनर्वितरण-विरासत कर पर BJP के बयानों पर जयराम का पलटवार

Thu Apr 25 , 2024
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की बुधवार को विरासत कर की बात करके कांग्रेस को एक बार फिर फंसा दिया है। उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा लगातार कांग्रेस को घेर रही है। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा […]