बड़ी खबर

11 अप्रैल को गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे सचिन पायलट


जयपुर । पूर्व डिप्टी सीएम (Former Deputy CM) सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ (Against Corruption) कार्रवाई नहीं होने पर (In Absence of Action) अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ (Against Gehlot Government) 11 अप्रैल को (On April 11) शहीद स्मारक पर (On Martyr’s Memorial) अनशन करेंगे (Will Fast) ।


पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तब भ्रष्टाचार को लेकर हमने मिलकर कई बातें कहीं थी, लेकिन अब तक यह काम नहीं हुए हैं। इसे देखते हुए मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करूंगा। यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने लिए किया जा रहा है जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं हुईं ।

पायलट ने कहा कि उन्होंने गहलोत से पिछली वसुंधरा राजे सरकार पर लगे आरोपों पर कार्रवाई करने की अपील की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमने वसुंधरा जी की सरकार पर एक साथ उन आरोपों को लगाया। मैंने भी पार्टी की राज्य इकाई के तत्कालीन अध्यक्ष के रूप में कुछ आरोप लगाए। मैं बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करता, लेकिन विपक्ष के रूप में हमारी कुछ विश्वसनीयता थी और इसलिए हम सत्ता में आए।

पायलट ने कहा कि जहां केंद्र कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बनाने के लिए ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर रहा हैष वहीं राजस्थान सरकार अपनी एजेंसियों का भी उपयोग नहीं कर रही है, वह चाहते हैं कि यह सार्वजनिक डोमेन में आए। जनता और कांग्रेस नेताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारी कथनी और करनी में अंतर है।

Share:

Next Post

अपनी 'नीतियों पर राजनीति' से लड़ने के लिए एक पीआर फर्म को काम पर रखा अशोक गहलोत ने

Sun Apr 9 , 2023
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपनी ‘नीतियों पर राजनीति’ (His ‘Politics on Policies’) से लड़ने के लिए (To Fight) एक पीआर फर्म को काम पर रखा है (Hired A PR Firm) । अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस), और […]